Police Beating News: बदमाशों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Police Beating News: जबलपुर। मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन सरकार की पुलिस को बदमाशों ने दौड़ा दौड़ा कर पीट डाला। इतना ही नहीं बदमाश हाथों में हथियार लिए पुलिस कर्मचारी को दौड़ाते रहे और जैसे ही पुलिस जवान उनके हाथ...
police beating news  बदमाशों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा  सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Police Beating News: जबलपुर। मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन सरकार की पुलिस को बदमाशों ने दौड़ा दौड़ा कर पीट डाला। इतना ही नहीं बदमाश हाथों में हथियार लिए पुलिस कर्मचारी को दौड़ाते रहे और जैसे ही पुलिस जवान उनके हाथ आए, उन्हें पीटना शुरू कर दिया। वहीं बदमाशों ने पुलिस के डायल 100 वाहन पर हमला कर उसके कांच तोड़ डाले। पुलिस पार्टी पर हमले का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

झगड़ा शांत करने गई थी पुलिस

जी हां, ये हकीकत देखने मिली है जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के बड़ा पत्थर क्षेत्र में, जहां दो परिवार के बीच झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 और पुलिस कर्मचारी बदमाशों के हमले का शिकार हो गए। दरअसल डायल 100 में तैनात हेड कांस्टेबल सुशील हल्दकार और ड्राइवर शुभम श्रीवास ने दो परिवारों के विवाद को शांत कराया। दो पक्षों के आपसी विवाद को डॉयल 100 के पुलिस जवानों द्वारा शांत कराना, बदमाशों को इतना नगवार गुजरा कि विवाद शांत कराकर लौट रहे हेड कांस्टेबल सुशील हल्दकार को घेर कर मारने के इरादे से उसका पीछा करने लगे।

आगे पुलिस और पीछे बदमाश

मतलब डायल 100 की टीम आगे-आगे भागती रही और बदमाश हथियार लेकर पुलिस का पीछा करते रहे। बदमाश इस कदर बेखौफ नजर आए कि उन्होंने हेड कांस्टेबल और ड्राइवर के साथ मारपीट की और डॉयल 100 वाहन पर पत्थर फेंककर उसके शीशे तोड़ दिए। पुलिस पर बदमाशों के हमले की खबर रांझी क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर होने लगी कि रांझी में पुलिस पर गुंडे-बदमाश हावी हो गए। लगातार क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे है और पुलिस की नाइट गश्त से लेकर अवैध धंधों पर नकेल ढ़ीली पड़ चुकी है। जब बदमाश पुलिस वालों को खुलेआम पीट रहे है तो फिर आम नागरिक कहां तक सुरक्षित रह सकते हैं।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

रांझी पुलिस के मुताबिक पत्थर चलाने वाला शातिर बदमाश दीपक चपटा है, जिसने अपने गुर्गों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। बदमाश दीपक चपटा के खिलाफ रांझी सहित खमरिया थाने में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद से ही बदमाश फरार हैं। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: किस्सा: पिता तो पिता होता है, बेटा कितना भी बड़ा हो जाए, पिता की नजर में हमेशा छोटा ही रहता है

ये भी पढ़ें: Soyabean MSP 2024: किसान की बेटी ने सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह से की अपील, दिग्विजय सिंह ने भी किया शेयर

Tags :

.