Encounter Between Police And Naxalites: कुंदूल के जंगल में पुलिस और नक्सलियो के बीच हुई मुठभेड़, जवान को गोली लगने से हालत गंभीर

Encounter Between Police And Naxalites: बालाघाट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
encounter between police and naxalites  कुंदूल के जंगल में पुलिस और नक्सलियो के बीच हुई मुठभेड़  जवान को गोली लगने से हालत गंभीर

Encounter Between Police And Naxalites: बालाघाट। जिले के थाना रूपार चौकी सोनगुड्डा क्षेत्रांतर्गत कुंदूल जंगल क्षेत्र में हॉक फोर्स की टीमों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 17 नवम्बर 2024 को सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा था। स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पुलिस पार्टी हॉक फोर्स एस.ओ.जी उकवा का जंगल में 12 से 15 हथियारबंद वदीधारी नक्सलियों से आमना-सामना हुआ।

मुठभेड़ में जवान घायल

जंगल में नक्सलियों द्वारा पुलिस को देख फायरिंग की गई। लेकिन सुरक्षाबलों द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में आरक्षक शिवकुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल (Encounter Between Police And Naxalites) हो गए। उन्हें सिर पर गोली लगी और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवान को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य उपचार हेतु गोंदिया रेफर किया गया। फिलहाल, वहां उनका इलाज जारी है।

एयरलिफ्ट कर भेजा जा सकता है दिल्ली

जवान की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इसको लेकर उन्हें एयरलिफ्ट से दिल्ली भेजने की जानकारी भी सामने आई है। उधर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली घने जंगल (Encounter Between Police And Naxalites) का फायदा उठाकर भाग निकले। घटना पर थाना रूपझर में नक्सलियों के विरुध्द सुसंगत धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। वर्तमान में मौके से भागे हुए नक्सलियों की धरपकड़ के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सघन सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Sidhi Fraud Sub Inspector: फर्जी थानेदार बन सरकारी नौकरी दिलाने का दिया झांसा, ठगे 70 हजार रुपए

ये भी पढ़ें: Indore Crime Branch: 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी, किए इतने बड़े कांड!

Tags :

.