Action Against illegal Liquor: अवैध शराब के अड्डे पर पहुंची पुलिस के पैरे तलों से खिसकी जमीन, क्यों बुलानी पड़ी तीन जेसीबी?
Action Against illegal Liquor: शिवपुरी। जिले की करैरा पुलिस ने कंजर ढेरे की जमीन में दफनाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस को जमीन में दफ़न शराब के ड्रमों को निकालने के लिए तीन जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। ओपी (शराब) की कीमत 72 लाख रूपए आंकी गई। बताया गया कि एक कंटेनर में भरकर इस मदिरा को कंजर ढेरे लाया गया था। हालांकि, सही समय पर इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और इस अवैध मदिरा को जप्त कर लिया। बता दें कि 1 लीटर ओपी (शराब) से 50 लीटर शराब बनाई जा सकती हैं।
कंटेनर में भरकर लाई गई थी ओपी (शराब)
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि ओपी (शराब) को ड्रमों में भरकर कंजर ढेरे पर लाया गया था। मौके से पुलिस ने कंटेनर (एचआर55एबी9310) के हेल्पर को पकड़ा, जिसने अपना नाम मंजेश कंजर बताया। मंजेश ग्वालियर के घाटी गांव का रहने वाला है। कंटेनर से 10 ड्रम ओपी (शराब) बरामद की गई। कंटेनर का ड्राइवर मोके से फरार हो गया था। हेल्पर ने पूछताछ में बताया था कि यह शराब कंजर ढेरे में खाली किया जाना है। जैसे ही पुलिस ने कंजर ढेरे पर दविश दी वैसे ही सभी आरोपी घर छोड़कर भाग निकले।
जमीन से निकली शराब
बता दें कि जब पुलिस आरोपियों के अड्डे पर पहुंची तो उन्हें पहले तो कुछ नहीं मिला लेकिन जब कंटेनर के हेल्पर ने पुलिस शराब के बारे में बताया तो पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी ने बताया कि शराब के भरे ड्रम जमीन में दफनाए गए हैं। पुलिस ने छानबीन की तो एक नहीं बल्कि तीन जेसीबी को बुलाना पड़ा। इसके बाद तीनों जेसीबी ने जमीन खोद कर ओपी (शराब) से भरे करीब 62 ड्रमों को निकाला और बाद में इन ड्रमों को कंटेनर में लोड कर करैरा थाने लाया गया।
72 ड्रमों में 14 हजार 400 लीटर शराब जप्त
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के बाद यह कार्यवाही की गई। पुलिस ने 72 ड्रमों में भरी यह भरी 14,400 लीटर शराब जप्त की। इस शराब की कीमत 72 लाख रूपए आंकी गई। पुलिस ने शराब और 40 लाख रूपए की कीमत का कंटेनर भी जप्त कंजर ढेरे के रहने वाले अशोक कंजर, रिंकू कंजर, पंकज कंजर, मूरत कंजर, रवि कंजर, सोनू कंजर, बलराम कंजर, अभिषेक कंजर एव रामनिवास कंजर की पत्नी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा सभी आरोपियों पर दस-दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: