Pradyuman Singh Tomar: ऊर्जा मंत्री का निराला अंदाज, जल भराव निरीक्षण के दौरान बुजुर्ग महिला के घर पर खाया खाना

Pradyuman Singh Tomar: ग्वालियर। प्रदेश में हुई लगातार बारिश से लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। कई जगह तो हाल बद से बदतर हो गए। अब बारिश का दौर थमा तो मंत्री और अधिकारी निरीक्षण करने गांव-गांव और...
pradyuman singh tomar  ऊर्जा मंत्री का निराला अंदाज  जल भराव निरीक्षण के दौरान बुजुर्ग महिला के घर पर खाया खाना

Pradyuman Singh Tomar: ग्वालियर। प्रदेश में हुई लगातार बारिश से लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। कई जगह तो हाल बद से बदतर हो गए। अब बारिश का दौर थमा तो मंत्री और अधिकारी निरीक्षण करने गांव-गांव और गली-गली घूम रहे हैं। इसी क्रम में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मालिकों को तत्परता से आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।

ऊर्जी मंत्री ने दिए जरूरी निर्देश

ग्वालियर में अति वर्षा के से हुए जलभराव से प्रभावित बस्तियों में चल रहे राहत एवं सुधार कार्यों का ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को तत्परता से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री सरकारी अमले और नगर निगम अधिकारियों के साथ सबसे पहले वार्ड 8 स्थित नरसिंह नगर पहुंचे। यहां जलभराव को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। साथ ही जल निकासी के लिए अतिरिक्त पंपों का इंतजाम करने तथा चोक हो रही सीवर लाइनों की तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।

बुजुर्ग के घर खाना

निरीक्षण के दौरान ऊर्जी मंत्री का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। वे एक बुजुर्ग महिला के पास गए और दरवाजे के पास बैठ गए। महिला से उसकी परेशानियों के बारे में चर्चा की और उनसे रोटी मांगकर खाने लगे। जब थाली में एक रोटी देखी तो महिला ने अपनी बच्ची से कहा कि एक ही रोटी क्यों दी, तो मंत्री बोले कि वे एक ही रोटी खाएंगे। चर्चा के दौरान पता चला कि महिला अस्वस्थ है तो उन्होंने अधिकारियों को उसे अस्पताल में ले जाने का निर्देश दिया। मंत्री की यह बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Local News: गर्लफ्रेंड ने नंबर ब्लॉक किया तो सिरफिरे आशिक ने लगा दी आग, स्कूटी सहित 7 गाड़ियां हुई खाक

ये भी पढ़ें: Bulldozer On PM Residence: अधिकारियों ने पीएम आवास पर चलवा दिया बुलडोजर, हाथ में दस्तावेज लिए गिड़गिड़ाता रहा पीड़ित

Tags :

.