Pregnant Death Betul: उसे प्रेमिका नहीं बल्कि उसकी दौलत से प्यार था, प्रेगनेंट का पता चलते ही प्रेमी ने...!

Pregnant Death Betul: बैतूल। प्रेमिका का बैंक बैलेंस देखकर प्रेमी की नियत खराब हो गई। उसने यहीं से पूरा गेम प्लान किया और झूठे प्रेम की कहानी रची।
pregnant death betul  उसे प्रेमिका नहीं बल्कि उसकी दौलत से प्यार था  प्रेगनेंट का पता चलते ही प्रेमी ने

Pregnant Death Betul: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवती को शादी के झांसे में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण करने और युवती के बैंक में जमा लाखों रुपए हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया। युवती गर्भवती थी, जिसे उसका प्रेमी ही जिला अस्पताल में भर्ती करके फरार हो गया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इसके बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी ने दो अलग-अलग नामों के आधार कार्ड से दो बैंक खाते बनवा रखे थे और इन खातों के ज़रिए अपनी ही प्रेमिका के साथ ठगी कर रहा था ।

प्रेमी की नजर लड़की की दौतर पर थी

बैतूल के जिला अस्पताल में 16 दिसम्बर के दिन एक ऑटो रुका, जिसमे से एक युवती को उतारा गया। यह युवती लगभग बेसुध अवस्था में थी। युवती को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसके साथ आया युवक फरार हो गया। इधर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती की पहचान शोभा कवड़े के रूप में हुई और पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि वो गर्भवती भी थी। साथ ही युवती के परिजनों ने बताया कि शोभा के खाते में पिता के रिटायरमेंट में मिले लाखों रूपए थे। पुलिस ने मामले में शोभा के प्रेमी पवन पवार की तलाश शुरू की क्योंकि इस वारदात के सारे राज वही खोल सकता था।

Pregnant Death Betul

दस दिन बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार

दस दिनों के बाद आखिरकार आरोपी पवन पवार पुलिस की गिरफ्त में आ गया और फिर पुलिस पूछताछ में उसने सारे राज उगल दिए। पवन पिछले दो साल से शोभा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था लेकिन उसका मकसद प्यार नहीं बल्कि शोभा के बैंक खाते में जमा लाखों रुपए थे। आरोपी ने पवन पवार और राजा अली के नाम से दो अलग-अलग आधार कार्ड बना रखे थे और दोनों आधार कार्डों से दो बैंक खाते खुलवाए थे। इसके बाद पवन ने शोभा के बैंक अकाउंट से लगभग 8 लाख रूपए खुद के दोनों खातों में ट्रांसफर कर लिए।

Pregnant Death Betul

इन रुपयों से पवन ने दो अर्टिगा कार और एक एक्टिवा फाइनेंस करवा ली थी। लेकिन इस बीच शोभा के गर्भवती होने की जानकारी उसे मिली। एक दिन अचानक शोभा की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद पवन ने उसे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया और फरार हो गया । इलाज के दौरान शोभा की मौत हो गई और पोस्टमार्टम में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने पवन के पास से दोनों कार और एक्टिवा बरामद कर ली और पवन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें:

MP Pratap Sarangi: संसद परिसर में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का

MP Mohan Cabinet Meeting: 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक मोहन मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, धान किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

Tags :

.