PM Reached BJP Headquarter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का किया हौसला-अफजाई

PM Reached BJP Headquarter: दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने बीजेपी ऑफिस में लंबे वक्त से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।...
pm reached bjp headquarter  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का किया हौसला अफजाई

PM Reached BJP Headquarter: दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने बीजेपी ऑफिस में लंबे वक्त से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद पीएम ने उन्हें संबोधित भी किया। कार्यकर्ताओं से मिलना और उनका हौसलाफजाई करना उनके कार्य की सराहना के तौर पर भी देखा जा रहा है।

2019 में जीत के बाद भी मिले थे कार्यकर्ताओं से मोदी

जब बीजेपी ने साल 2019 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी, तब भी पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने के लिए उनसे मुलाकात करते रहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। पार्टी को सिर्फ 240 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने भी मजबूत प्रदर्शन करते हुए 232 सीटें अपने नाम की हैं। (PM Reached BJP Headquarter)

सीटें कम मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी कम

इस बार बीजेपी को सीटें कम मिलने से बहुमत नहीं मिल सका है। इस वजह से कार्यकर्ताओं में भी खुशी और जोश कम है। इन सब के बीच पीएम मोदी सबको कैसे एकजुट करके साथ लेकर चलते हैं और आगे की रणनीति बनाते हैं। इस पर ज्यादा फोकस होने वाला है।  (PM Reached BJP Headquarter)

हरियाणा पर विचार

इसके अलावा पीएम मोदी के पहुंचने से पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर बात हुई। बीजेपी इस चुनाव में कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती और ना ही कोई प्रचार में भी कमी करना चाहेगी। हरियाणा चुनाव में छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक ने कमर कस ली है। देखना होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है?

यह भी पढ़ें: Digvijay Singh News: दिग्विजय सिंह के बिगड़े बोल, कहा- "घोटालों के पीछे शिवराज का दिमाग, भ्रष्ट हैं CBI अधिकारी"

Tags :

.