Saurabh Sharma Case: एक बार फिर चर्चा में सौरभ शर्मा केस, कक्का की कक्को से पूछो सब कुछ बताएगी- विधायक प्रीतम लोधी
Saurabh Sharma Case: ग्वालियर। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में एक बार फिर पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने बयान दिया है। ग्वालियर में उन्होंने बिना नाम लिए पिछोर से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री केपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कक्का की कक्को से पूछो सब कुछ साफ-साफ बताएगी। इतना ही नहीं प्रीतम ने DNA टेस्ट की बात फिर उठाई है। उनका कहना है कि यह टेस्ट करा लो फिर अपने आप सब कुछ साफ हो जाएगा।
कक्को से पूछो सब क्लियर हो जाएगा
प्रीतम बार-बार यह भी कहते नजर आए कि कक्को भी लाड़ली बहना है। किसी की मां है, किसी की पत्नी है। उसके ह्रदय से पूछो 20 साल से कक्को क्या झेल रही हैं? उन्होंने आरोप लगाए कि 30 साल में कई गबन किए। रेत, पत्थर, तेंदू पत्ता, शराब, बैरियर, कैसिनो और अभी एक परियोजना में 25 करोड़ कमाए।आखिर में प्रीतम ने कहा, धीरे-धीरे बोलो यदि कक्का को पता लगा तो कुवैत भाग जाएगा।
कुछ समय में सब साफ हो जाएगा
ग्वालियर में बुधवार दोपहर मीडिया से बातचीत करते हुए पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि सौरभ शर्मा पर लगाए गए आरोप सही हैं। ED इसकी जांच कर रही है। जांच में थोड़ा समय लगेगा। समय आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भाजपा विधायक प्रीतम ने कहा कि मेरा आरोप ये है कि बीते 30 सालों में इन्होंने जो माल इकट्ठा किया है, जो गबन किए वह कहां जाएगा? हाल ही में एक योजना चल रही है। 25 करोड़ तो उसी में खा गए हैं। ये सब पिछोर से पूर्व विधायक द्वारा किया गया है।
डीएनए टेस्ट से सब साफ होगा
वहीं, DNA टेस्ट की बात को लेकर उन्होंने कहा कि अगर डीएनए टेस्ट हो जाएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बातें छुपी रहने दो नहीं तो फिर कोई सऊदी अरब तो कोई अमेरिका भाग जाएगा। फिर तुम लोग खड़े रह जाओगे। माल दफन हो जाएगा। अभी जांच चलने दो क्योंकि अपन ईडी की जांच में बाधा नहीं बनना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: Actress Ishika Taneja Sadhvi: फिल्मी दुनिया छोड़ एक्ट्रेस बन गई साध्वी, रियल लाइफ संवारने के लिए अपनाया अध्यात्म!
ये भी पढ़ें: MP Mohan Cabinet Meeting: 2025 की पहली मोहन कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले, अब किसानों की आय होगी दोगुनी!