Professor PN Mishra: रिटायर्ड प्रोफेसर देंगे एक करोड़ रुपए, पूरी करनी होगी यह अनोखी शर्त
Professor PN Mishra: इंदौर। इंदौर के प्रख्यात देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से रिटायर हुए प्रोफेसर पीएम मिश्रा ने एक रोचक घोषणा करते हुए उनकी शर्त पूरी करने वाले को एक करोड़ रुपए देने का वादा किया है। प्रोफेसर मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की है कि जो भी मांत्रिक, तांत्रिक, दरबार लगाने वाले, पर्ची निकालने वाले, पोथी पढ़ने वाले या अपने को सिद्ध पुरुष अथवा सिद्ध माता जी होने का दावा करते हैं, वे इस एक करोड़ रुपए के इनाम के लिए आ सकते हैं।
एक करोड़ रुपए जीतने के लिए यह है शर्त
रिटायर्ड प्रोफेसर (Professor PN Mishra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि अभी झारखंड एवं महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं। यदि तथाकथित सिद्ध पुरुष या दरबार लगाने वाले महाराष्ट्र एवं झारखंड में होने वाले इन चुनावों की सटीक भविष्यवाणी कर दें और रिजल्ट आने से पहले बता दें कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलेंगी तो उन्हें वह अपनी तरफ से एक करोड़ रुपए का इनाम देंगे। अगर कोई यह नहीं बता पा रहा है तो उसे अपने आप को सिद्ध पुरुष या देवी होने अथवा तांत्रिक होने का या पर्ची पढ़कर भविष्य बताने आदि का दवा नहीं करना चाहिए।
OMG! इंदौर के पूर्व प्रोफेसर महाराष्ट्र-झारखंड के सही चुनाव परिणाम बताने वाले को देंगे 1 करोड़ इनाम
इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. पी एन मिश्रा ने महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के सही परिणाम बताने वाले को एक करोड़ रुपए इनाम देने का… pic.twitter.com/rqtzV9kZdV
— MP First (@MPfirstofficial) November 10, 2024
कहा, कर्म से बदलता है भविष्य
प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि अपने कर्मों और ईश्वरीय विधान पर विश्वास न करके लोग इन लोगों के पीछे घूमते हैं और पाखंड तथा और अंधविश्वास का शिकार होकर अपना समय एवं धन नष्ट करते हैं। परेशान व्यक्ति इन लोगों के पास इस आशा में जाता है कि उनके द्वारा उसे कुछ सहायता मिल जाएगी या वह उसका भविष्य बदल देंगे। जबकि भविष्य ऐसे नहीं बदलता वरन वह कर्मों के द्वारा बदलता है।
अंधविश्वास खत्म करने के लिए ही किया यह दावा
उन्होंने आगे कहा कि तथाकथित सिद्ध लोग अपने अलग-अलग दावे करते हैं। यदि वे झारखंड और महाराष्ट्र में चल रहे चुनावों के सटीक नतीजे बता दें कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं, उसके सटीक आंकड़े पेश कर देंगे तो उसे एक करोड़ रुपया इनाम दिया जाएगा। प्रोफेसर (Professor PN Mishra) ने यह भी दावा किया कि इस तरह के लोग सिर्फ अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं और मैं इस अंधविश्वास को खत्म करना चाहता हूं। फिलहाल रिटायर प्रोफेसर ने जिस तरह से तमाम तरह की बातें करते हुए एक करोड रुपए देने की घोषणा की है, उसके बाद अब देखना होगा कि कौन व्यक्ति प्रोफेसर के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए इस एक करोड रुपए को जीत पाता है।
यह भी पढ़ें: