Rajgarh Crime News: नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहा था मुबारक खां, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई
Rajgarh Crime News: राजगढ़। जिले में क्राइम थमने का काम नहीं ले रहा है। यहां एक 60 साल के बूढ़े आरोपी ने नाबालिग से छेड़छाड़ कर दी। गनीमत रही कि आरोपी अपने गंदे मंसूबे को अंजाम देने से पहले ही लोगों के हाथ लग गया। हवस की आग में अंधे एक व्यक्ति ने अपनी नातिन की उम्र की नाबालिग के साथ छेड़खानी की। जागरूक लोगों ने समय पर आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मनिहारी की दुकान लगाता है आरोपी
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मनियारी की दुकान लगाने वाले करीब 60 साल के बूढ़े ने एक 11 साल की बच्ची से गंदी हरकत की। समय रहते लोगों ने उसे देख लिया और आरोपी मुबारिक खां को जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस थाने में लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल एसडीओपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी थाने जा पहुंचा।
लोगों ने काटा बवाल
लोगो ने रोड को जाम करने की भी कोशिश की लेकिन एसडीओपी की समझाइश के बाद वे मान गए। इसी बीच थाने के बाहर हंगामे को मोबाइल में रिकार्ड करते एक लड़के को भी लोगों ने रोका लेकिन उसके ना मानने पर लोगों का गुस्सा रिकार्डिंग कर रहे लड़के पर जा फूटा। भीड़ ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। इस बीच पुलिस ने जैसे-तैसे उसे भीड़ से छुड़ाया और थाने लेकर गई। इधर पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर आरोपी मुबारिक के खिलाफ बीएनएस कानून की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: