Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Rajgarh Crime News: राजगढ़। राजगढ़ जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 13 में रहने वाले एक किराना व्यापारी के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान अज्ञात चोर घर में रखा करीब 30 तोला सोना, एक...
rajgarh crime news  चोरी करने घुसे थे चोर  सोना चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई  बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Rajgarh Crime News: राजगढ़। राजगढ़ जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 13 में रहने वाले एक किराना व्यापारी के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान अज्ञात चोर घर में रखा करीब 30 तोला सोना, एक किलो चांदी सहित ढाई लाख रुपए नगदी और अन्य सामान चुराकर ले गए। अज्ञात चोरों के द्वारा जिस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय पूरा परिवार तीर्थ यात्रा पर गया हुआ था। घटना (Rajgarh Crime News) की जानकारी लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी।

राजगढ़ कोतवली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के तिलक मार्ग पर रहने वाले रमेश गुप्ता शहर के बड़े कारोबारी है। वो 21 अगस्त को शाम 6 बजे पत्नी सुमित्रा गुप्ता (57) बेटा विनोद (37), अभिषेक (27), बहू रानू (34) और अंजलि (25), पोती नृत्या (7) और पोता कान्हा (9 माह), बेटी रचना (28) और दामाद सुदर्शन गुप्ता (30) उनका बेटे राघव (6) के साथ 4 दिन के लिए अपने पूरे परिवार के साथ ओरछा, अयोध्या, काशी, प्रयागराज और बागेश्वर धाम के दर्शन करने गए थे। इसी दौरान सूना मकान पाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्काउड से पूरे इलाके की सर्चिंग कराई।

नल की पाइप लाइन से उतरे घर के अंदर

सूत्रों के अनुसार चोरी के लिए चोर पहले छत पर चढ़े। इसके बाद लिफ्ट के लिए छोड़ी गई जगह में बल्ली फंसाकर नल की पाइप लाइन के सहारे 20 फीट नीचे उतरे। वे घर से 30 तोला सोना, एक किलो चांदी और ढाई लाख रुपए कैश चुराकर भाग गए। इसके अलावा भी उन्होंने कई सामान चुरा लिए।

भूख लगी तो मैगी बनाकर खाई

कारोबारी परिवार के यात्रा पर जाने के बाद चोर लिफ्ट के लिए छोड़ी गई जगह में बल्ली फंसाकर नल की पाइप लाइन के सहारे 20 फीट नीचे उतरे और वहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब चोरों को भूख लगी तो उन्होंने घर के किचन में मैगी बनाकर खाई। इसके बाद बर्तन भी धोकर रख दिए।

घर में प्रवेश करते ही बंद की लाइटें

चोरों को संभवतया पहले से घर में सीसीटीवी होने का अंदेशा था। यही वजह है कि उन्होंने घर में प्रवेश करते ही घर की लाइटें बंद कर दी जिससे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। इस वजह से चोरों के द्वारा की गई वारदात (Rajgarh Crime News) सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो सकी। इसी वजह से उनकी पहचान भी कठिन हो गई है।

परिवार वापिस लौटा तो दरवाजे पर लटका रहा था

वारदात के समय परिवार तीर्थ यात्रा पर गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर चोरी करने की नियत से छत के टॉवर के गेट को तोड़कर लिफ्ट के लिए छोड़ी जगह से मकान में नीचे उतरे। इसके बाद मकान के अंदर रखी चांदी की पायल, कंगन, अंगूठी, बिछिया, चैन, कड़ा, सोने की चूड़ी, हार, चिक सेट, चैन, अंगूठी, बाली, मंगलसूत्र, हार, रानी हार, टॉप्स, लौंग सहित ढाई लाख रुपए नगदी चुराकर ले गए। परिवार जब वापिस लौटा तो घर के मेन गेट पर ताला लटक रहा था।

यह भी पढ़ें:

Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान

Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

Jabalpur Crime News: कोर्ट में गवाही से रोकने के लिए एक बदमाश ने दूसरे बदमाश को सरेराह मारी गोली

Tags :

.