Rajgarh Local News: बकरी चुराने बाईक से आए थे चोर, गांव वालों के हत्थे चढ़े तो हुआ बुरा हाल

Rajgarh Local News: राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी। दोनों चोर बकरियां चुराकर मोटरसाइकिल से भाग रहे थे। ग्रामीणों ने चोरों के बाल और मूंछ भी काट...
rajgarh local news  बकरी चुराने बाईक से आए थे चोर  गांव वालों के हत्थे चढ़े तो हुआ बुरा हाल

Rajgarh Local News: राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी। दोनों चोर बकरियां चुराकर मोटरसाइकिल से भाग रहे थे। ग्रामीणों ने चोरों के बाल और मूंछ भी काट दिए। घटना (Rajgarh Local News) की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बाइक पर बैठकर आए थे चोर

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजगढ़ की ग्राम पंचायत बाग के देहरी गांव में रहने वाले विष्णु गुर्जर, भगवती बाई, और राधेश्याम गांव के ही समीप जंगल में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो चोर बकरी को उठाकर बाइक से भागने लगे। भाग रहे चोरों को विष्णु गुर्जर और राधेश्याम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक चोर तेजी से बाइक को भगाकर ले गए।

ग्रामीणों ने काटे चोरों की मूंछ और सिर के बाल

इसके बाद राधेश्याम और विष्णु ने इसकी शिकायत ग्रामीणों को दी। जिसके बाद लालपुरिया गांव में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और वहां से निकल रहे बाइक चोरों को घेर कर पकड़ लिया। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने चोरों से बकरी वापिस लेकर उनकी जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने चोरों की आधी-आधी मूंछ व बाल भी काट दिए तथा पुलिस को सूचना दी।

राजस्थान की सीमा से लगे इलाकों में करते हैं चोरी

ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलते ही डायल हंड्रेड पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चोरी का मामला (Rajgarh Bakri Chor) दर्ज किया है। अब पुलिस मामले में आगे की जांच-पड़ताल कर रही है। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी राजस्थान के भालता निवासी विष्णु पिता प्रभु लाल निवासी बामखेड़ी एवं खिलचीपुर के रिछड़िया निवासी बाबूलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये दोनों चोर राजस्थान की सीमा से लगे इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

यह भी पढ़ें:

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान

Hidden Gems of Madhya Pradesh: ये पांच जगहें हैं मध्य प्रदेश के छुपे हुए रत्न, इनको ना देखा तो क्या देखा

Tags :

.