Rajgarh Murder Case: हत्या कर शव को कुएं में फेंका, गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस!
Rajgarh Murder Case: राजगढ़। जिले के सारंगपुर क्षेत्र के लोटिया गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति अज्ञात लोगों ने हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने जानकारी देते बताया कि ग्राम लोटिया में राम प्रसाद पिता जगन्नाथ उम्र 40 वर्ष जाति मालवीय निवासी लोटिया बुधवार सुबह 5:00 बजे अपने खेत पर गया था।
कुएं में मिला शव
काफी समय तक घर नहीं आने पर घर वालों ने उसकी तलाश की शुरू की। इस दौरान युवक का शव एक कुएं में तैरता मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका पंचनामा बनाकर शव को कुएं से बाहर निकालवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर व शरीर पर कुल्हाड़ी की चोट के निशान पाए जाने से मामला हत्या का लगता है। ऐसा लगता है जैसे अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस ने सिविल अस्पताल सारंगपुर मे शव का पीएम कराकर परिजनों को सोंपा गया। वहीं, लीमा चौहान थाने में मामला दर्ज कर जांच में लिया।
एडिशनल एसपी ने किया मौका मुआयना
सारंगपुर के लीमा चौहान में हत्या के मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा सारंगपुर, एसडीओपी अरविंद सिंह सहित डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस हत्या के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। लोटिया गांव निवासी 40 वर्षीय राम प्रसाद पिता जगन्नाथ का शव कुएं में मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने भी हत्या के आरोप लगाए। इसके बाद पूरे मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को
Indore Police News: पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल के इंस्पेक्टर हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार