Rajgarh News: दुकान पर सनातन का झंड़ा लगाना पड़ा भारी, मुस्लिम युवकों पर मारपीट का आरोप!
Rajgarh News: राजगढ़। सनातन संस्कृति से जुड़ा झंड़ा दुकान पर लगाकर नुडल्स बेचने वाले दुकानदार आनंद सेन की दूसरे समुदाय के लोगों ने रात में मारपीट कर दी। पचोर पुलिस ने चार लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। आरोप है की मारपीट करने वाले आमीन नामक व्यक्ति के आदमी थे। जिसमें राजा खान पिता कल्लू खान नामक ने झंडे हटवाने के लिए हमला कर दिया, जिसमें आनंद सेन के सिर में चोट आई है।
सनातन के झंडे लगाना पड़ा भारी
घायल आनंद सेन ने बताया कि दुकान पर सनातन के झंडे लगाए हैं। झंडे को हटवाने की बात को लेकर 10-12 मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया। राजा खान पिता कल्लू नामक युवक ने धमकी दी। कहा- हाथ-पैर तोड़ दो झंडे लगाना भूल जाएगा। घटना (Rajgarh News) को लेकर आक्रोषित होकर शनिवार को सुबह आक्रोषित हिंदू संगठन से जुड़े युवकों ने मेले में कई दुकानें बंद करवा दी और आरोपियों को पकड़ने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
भीड़ में खड़े दुकानदारों ने आरोप लगाया कि वे 100-100 रुपए रंगदारी वसूल रहे थे। एफआईआर दर्ज करवाई गई, जिसमे जो नाम लिखवाकर आए थे उनमे आमीन नामक व्यक्ति ने उनके नाम कटवाकर सांसी समुदाय के युवकों के नाम लिखवा दिए। इससे आक्रोशित होकर दुकानदारों ने दुकाने बंद कर दी। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया है की घटना से जुड़े दो तीन लोगों को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आरएसएस के नेता ने कही यह बात
आरएसएस के जिला सह कार्यवाह बृजमोहनसिंह परमार ने आरोप लगाया कि 20-25 लोग झूले के आसपास मंडराते रहते हैं। वो हमारी बहन-बेटी की ताकते हैं। पुलिस कुछ नहीं करती। वो छोटे-मोटे अपराधी नहीं है, उनसे सेटलमेंट किया जा रहा है और हमें अपमानित किया जा रहा है। झंडे लगाने में क्या आपत्ति है? झंडे में हनुमानजी की तस्वीर है। हमारे आराध्यदेव का अपमान नहीं सहेंगे। हम यह चाहते है कि उन आरोपियों को पकड़ो। मौके पर सांसद रोड़मल नागर भी पहुंचे और समझाइश दी। शाम साढ़े तीन बजे दोबारा गांधी चौक पर धरना शुरू किया गया। जो शाम पांच बजे एसडीओपी के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया।
(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: