Rajgarh Suicide News: बेटा पैदा नहीं होने से परेशान था 4 बेटियों के पिता, फांसी लगाकर की आत्महत्या

Rajgarh Suicide News राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खुदकुशी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बेटा पैदा नहीं होने से परेशान 4 बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Rajgarh Father...
rajgarh suicide news  बेटा पैदा नहीं होने से परेशान था 4 बेटियों के पिता  फांसी लगाकर की आत्महत्या

Rajgarh Suicide News राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खुदकुशी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बेटा पैदा नहीं होने से परेशान 4 बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Rajgarh Father commits Suicide) कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4 बेटियां होने पर परेशान पिता ने की खुदकुशी

मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक रोडजी पिता हरिप्रसाद मेवाड़े के चार बेटियां हैं। बेटा नहीं होने के चलते वो आए दिन परेशान रहता था। इसी के चलते वह अक्सर शराब का सेवन करने लगा था। वहीं, छोटे भाई राहुल के भी कुछ समय पहले बेटी पैदा होने से परेशान था। जिसके, कारण उसने पीपलबे आश्रम में आम के पेड़ पर बेल्ट और गमछे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Rajgarh suicide news) कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

शराब के नशे में घर से निकला था बाहर

मृतक के भाई राहुल ने बताया, "रोडजी के बेटा नहीं होने के कारण आए दिन परेशान रहता था। उसके चार बेटियां है। जिसमें सबसे बड़ी 5 साल की संध्या, 2 साल की परी, ड़ेढ साल की अवनी और 6 माह की पूर्ति है। बेटा नहीं होने के कारण वो आए दिन शराब पीता था। वह शराब पीकर घर आया था, जिसके बाद मैंने खाना खिलाकर उसे सुला दिया था। तभी रात में अचानक घर से कहीं चला गया था। उसे बहुत ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं मिला। बाद में पीपलबे आश्रम के पास एक पेड़ पर टंगा हुआ मिला तो नीचे उतारा गया और फिर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।"

बेटे की चाहत ने ले ली जान?

ब्यावरा देहात थाने के एएसआई रामदीन कीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के खरना गांव निवासी रोडजी पिता हरिप्रसाद मेवाड़े ने पीपलबे आश्रम के समीप फांसी लगाकर आत्महत्या (Rajgarh Suicide Case) कर ली। इसके बाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।"

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Sidhi Crime News: पति-पत्नी की मौत के बाद बाबा ने भी दी जान, जलती चिता में कूदकर की आत्महत्या

ये भी पढ़ें: Katni News: मायके जाने से मना किया तो मासूम बच्ची को फांसी लगाकर खुद भी फांसी पर लटक गई

Tags :

.