Rajgarh Transgender Fight: किन्नरों के दो गुटों में वसूली को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, कपड़े फाड़कर की मारपीट
Rajgarh Transgender Fight: राजगढ़। जिले के सुठालिया में शुक्रवार को हाट बाजार के दौरान किन्नरों के दो गुटों में वसूली की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि स्थानीय किन्नरों ने सिरोंज से आए किन्नारों की सड़क पर ही कपड़े फाड़ दिए और जमकर मारपीट की। इस घटना के दौरान स्थानीय किन्नर बाहरी किन्नरों को सड़क पर जुलूस निकालते हुए थाने लेकर पहुंचे। जहां स्थानीय किन्नरों ने बाहरी किन्नरों पर जबरन इलाकें में घुसकर लोगों ने वसुली करने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के आए चोटों को देखते हुए पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
सुठालिया में किन्नरों के दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान जमकर एक-दूसरे पर लात घूसों से हमला किया गया। इस दौरान स्थानीय किन्नरों ने बाहरी किन्नरों के कपड़े फाड़ दिए और उन्हें दोड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए सड़क पर बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान किन्नरों के बीच हो रहे विवाद को देख सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन किसी ने भी इस विवाद में बीच-बचाव नहीं किया।
जबरन वसूली का लगाया आरोप
स्थानीय किन्नर रूपाली मौसी का कहना है कि बाहरी किन्नर क्षेत्र में आकर लोगों से जबरन बड़ी रकम की मांग करते हैं और नहीं देने पर गुंडागर्दी पर उतर आए थे। इससे स्थानीय किन्नरों की बदनामी होती है। बाहरी किन्नरों को क्षेत्र में आकर वसूली करने को लेकर पूर्व में भी स्थानीय किन्नरों और बाहरी किन्नरों के बीच विवाद हो चुके हैं। लेकिन, हर बार मामला समझाइश के बाद शांत हो जाता था। इस बार जब बाहरी किन्नर सुठालिया में वसुली करते पाए गए तो स्थानीय किन्नर और उनके बीच जमकर विवाद हो गया।
(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: खाना नहीं परोसने पर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटे की शिकायत पर आरोपी पिता गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी के घर-ऑफिस में EOW की रेड, मिले कई अहम दस्तावेज