Ramniwas Rawat News: बीजेपी के नवनियुक्त मंत्री के साथ 5 लाख की ठगी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
Ramniwas Rawat News: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) के साथ ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। ठग ने मंत्री को कॉल किया और खुद को बीजेपी संगठन महामंत्री का निजी सचिव बताते हुए पांच लाख रुपए मांगे। ठग ने कहा कि उसे विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुछ लोगों की टीम बनाकर भेजनी है, वो टीम पूरा प्रचार और चुनावी प्रबंधन देखेगी, जिसके लिए 5 लाख रुपए देने होंगे। रावत की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे खुला राज
मंत्री के अनुसार युवक ने उन्हें कई बार कॉल किया और रुपयों की मांग करता रहा, लेकिन उसके फर्ज़ीवाड़े की पोल तब खुल गई जब उसने भाजपा संगठन महामंत्री का नाम डी. संतोष बताया। इसपर मंत्री को शक हुआ तो उन्होंने उसे टाल दिया। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ओर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है और संगठन महामंत्री का नाम बीएल संतोष है।
पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
कमिश्नर के निर्देश पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने धारा 319 (2) और आईटी एक्ट की धारा 66 (C) के तहत एफआईआर दर्ज की। मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्रा ने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत की ओर से शिकायत की गई थी। युवक की जानकारी ट्रेस की गई और उसे इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले ही हुए मंत्रियों और सांसदों को ठगने के प्रयास
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जब विधायक थे तो इनके पास भी इसी तरह ठगी का कॉल आया था। पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह को भी सेक्सटार्शन किया गया था, जिसकी शिकायत साइबर क्राइम में की गई थी। इसके ठगी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया और उन्हें राजस्थान से पकड़ा गया था।
एमपी में साइबर ठगी को लेकर एडवाइजरी जारी
देश में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों को लेकर मध्य प्रदेश साइबर क्राइम भी एडवाइजरी जारी कर चुका है। पुलिस की तरफ से कहा गया है यदि कोई अनजान व्यक्ति आपको फोन करे और जानकारी मांगे तो आप जानकारी ना दें। ऐसे मामलों में पुलिस को तुरंत सूचना दें।
यह भी पढ़ें:
Court Reprimanded Collector: 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर कलेक्टर को कोर्ट ने लगाई फटकार
ABVP Membership Controversy: एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल