Rani Kamlapati Train Derail: यात्री ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Rani Kamlapati Train Derail: नर्मदापुरम। इटारसी रेलवे जंक्शन पर ट्रेन के कोच पटरी से उतरने की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रानी कमलापति स्टेशन से चलकर सहरसा जाने वाली मैसूर कमलापति स्पेशल ट्रेन 01663 (Rani Kamlapati Train Derail) इटारसी के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आ रही थी। उसी समय उसके दो एसी कोच पटरी से उतर गए हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आते समय हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। कोच उतरने से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत हो गई। हादसा ट्रेन के इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर प्रवेश करने के दौरान हुआ। अधिकारी घटना के कारणों की जांच में तथा हालातों को सामान्य करने में जुट गए हैं।
#Narmadapuram :- रानी कमलावती समर स्पेशन ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे
इटारसी रेलवे जंक्शन पर सोमवार को रानी कमलावती समर स्पेशन ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में डर के मारे दहशत फैल गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।… pic.twitter.com/dOSkImpSju
— MP First (@MPfirstofficial) August 12, 2024
ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि इटारसी रेलवे स्टेशन पर मैसूर रानीकमलपति स्पेशल यात्री ट्रेन आज शाम 6.10 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर प्रवेश कर रही थी। ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गया था लेकिन उसी समय कोच नंबर B-1, B-2 पटरी से उतर गए। कोचों को तेजी से हिलता देख कोच ने सवार यात्रियों में डर का माहौल हो गया। ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से पटना की तरफ जा रही थी।
अधिकारियों ने कोच को वापिस पटरी पर लाने की कवायद शुरू की
मौके पर पहुंचे स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने पटरी से उतरे कोचों को वापस पटरी पर लाने की कवायद शुरु कर दी थी। ट्रेन लगभग दो से तीन घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रहने की उम्मीद बताई जा रही है। सूत्र बता रहे है कि ट्रेन प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रही थी जिस वजह से उसकी स्पीड काफी धीमी थी। इस वजह से ही कोई बड़ा हादसा होने से बच गया और यात्रियों की जान बच सकी।
यह भी पढ़ें: