मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ratlam Pelting News: गणेश यात्रा पर पथराव की अपवाह फैलाने पर दर्ज हुई एफआईआर, बीजेपी नेता फरार

Ratlam Pelting News: रतलाम। गणेश चतुर्थी पर रतलाम के मोचीपुरा क्षेत्र से निकल रहे गणेश यात्रा पर पथराव की सूचना से क्षेत्र में तनाव फैल गया था। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने...
04:00 PM Sep 10, 2024 IST | MP First

Ratlam Pelting News: रतलाम। गणेश चतुर्थी पर रतलाम के मोचीपुरा क्षेत्र से निकल रहे गणेश यात्रा पर पथराव की सूचना से क्षेत्र में तनाव फैल गया था। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े वहीं, हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। मामले में भीड़ को उसकाने के आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जलज सांखला पर लगे, जो कि अभी फरार हैं। जानिए पूरा मामला क्या है?

500 से ज्यादा लोगों ने थाने का किया था घेराव

दरसअल, शहर में शनिवार रात गणेश प्रतिमा के जुलूस में पथराव का आरोप लगाकर 500 से ज्यादा लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर रोड पर जाम भी लगा ‎दिया था। उनकी मांग पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसके बाद भीड़ मोचीपुरा क्षेत्र में पहुंच गई। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। भीड़ को वहां से जाने को कहा और थोड़ी ही देर में पथराव शुरू हो गया। पुलिस की गाड़ी पर भी एक पत्थर लगा, जिससे गाड़ी का कांच फूट गया। रात में ही पुलिस ने मोर्चा संभाला। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

200 लोगों पर केस

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के अनुसार अभी तक की जांच में मूर्ति पर पत्थरबाजी की पुष्टि नहीं हुई है। एफआईआर दर्ज कराने वाले किन्नर गुरु काजल, लखन रजवानिया समेत तीन लोगों से इस बारे में पूछताछ की। ये लोग हर बार अलग-अलग लोकेशन बताते रहे। वहीं शनिवार रात हंगामा व नारेबाजी करने के मामले में 13 नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

नामजद आरोपियों में लखन रजवानिया, किन्नर गुरु काजल, रवि शर्मा, महेंद्र सोलंकी, जलज सांखला, रवि सेन, विजय प्रजापति, नितेश, मुकेश बंजारा, मंथन भोंसले, अमन जैन, जयदीप गुर्जर और अज्जू बरगुंडा शामिल हैं। सभी पर भीड़ को उकसाने, इकट्‌ठा होकर हंगामा करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का आरोप है।  है। इन सबके खिलाफ मोचीपुरा क्षेत्र से लगे हाथी खाना रोड निवासी के लोगों ने स्टेशन रोड थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: Rewa Airport News: अब विंध्य क्षेत्र के लोग रीवा एयरपोर्ट से भरेंगे उड़ान, मिली DGCA की मंजूरी

ये भी पढ़ें: Jabalpur Books Instructions: सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य, जान लें कलेक्टर के ये जरूरी निर्देश

Tags :
District Vice President of BJYMGanesh Yatra Par PathravJalaj SankhlaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRatlam Crime NewsRatlam NewsRatlam Pelting NewsRatlam Stone Pelting NewsSP Rahul Lodhaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article