Regional Conclave Gwalior: ग्वालियर में जुटेंगे देश-विदेश के इंवेस्टर्स, होगा विकास, हजारों को मिलेंगी नौकरियां

Regional Conclave Gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विकास के नक्शे पर अब ग्वालियर चंबल अंचल की तस्वीर ऊंचाइयां छूने जा रही है। राज्य के सीएम डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश के कोने-कोने में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने तथा लोगों को...
regional conclave gwalior  ग्वालियर में जुटेंगे देश विदेश के इंवेस्टर्स  होगा विकास  हजारों को मिलेंगी नौकरियां

Regional Conclave Gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विकास के नक्शे पर अब ग्वालियर चंबल अंचल की तस्वीर ऊंचाइयां छूने जा रही है। राज्य के सीएम डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश के कोने-कोने में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने तथा लोगों को रोजगार दिलाने लिए नित नए उद्यम कर रहे हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में औद्योगिक प्रगति के लिए राज्य सरकार लगातार रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव करवा रही है।

सरकार का पूरा ध्यान प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ ग्वालियर चंबल अंचल के कोने कोने को तरक्की की मुख्य धारा से जोड़ना है। इसी क्रम में अगला कॉनक्लेव (Regional Conclave Gwalior) 28 अगस्त को ग्वालियर में रखा गया है। अंचल के औद्योगिक विकास को बूस्टर डोज देने के लिये देश और दुनियाभर के औद्योगिक प्रतिनिधि और निवेशक ग्वालियर पहुंच रहे हैं।

विदेशी देशों के प्रतिनिधि भी आएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्वालियर में होने वाली रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में करीब आधा दर्जन देशों के ट्रेड कमिश्नर व औद्योगिक प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं। इनमें जाम्बिया के आर्थिक और व्यापार सचिव आयरीन एकॉम्बेलवा अपूलेनी व सचिव प्रेस - पर्यटन मिस्टर बेनी मुण्डांडो, टोंगो के मिशन अटैची मिस्टर मजा़ वियायो मेंडेली, कोस्टारिका की मुख्य डिप्लोमेटिक एग्रीमेंट सोफिया सालस मोंगे, मैक्सिको के आर्थिक और वाणिज्यिक मामलों के अधिकारी रिकार्डो डेनियल डेलगार्डो मुनोज व खारलो मारियो क्यूनोनेज, नीदरलैंड की ट्रेड कमिश्नर प्रिया एवं कनाडा के रवि तिवारी शामिल हैं।

राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार के मंत्री भी होंगे कॉनक्लेव में शामिल

रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तथा राज्य सरकार के मंत्रिगण प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, चेतन कुमार काश्यप, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, करन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, एदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत व सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।

इन्वेस्टर्स से होगी वन-टू-वन चर्चा

रीजनल कॉन्क्लेव (Regional Conclave Gwalior) में आ रहे उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा होगी। इसमें बड़े-बड़े उद्योगपति एवं निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। साथ ही अपने खजाने निवेश के लिये खोलेंगे। ग्वालियर में आयोजित होने जा रही "रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव" में अडानी पोर्ट्स एवं एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध संचालक करन अडानी सहित रिलायंस इण्डस्ट्रीज, एजीआई ग्रीन पैक, एक्सेंचर इण्डस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स व मॉर्डन टेक्नो जैसी जानी-मानी कंपनियों के वरिष्ठ संचालक व अधिकारी औद्योगिक निवेश लेकर आ रहे हैं।

"इन्वेस्ट एमपी पोर्टल" होगा लॉन्च, 4500 से अधिक को मिलेगा रोजगार

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 22 औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही नवीन इकाईयों को आशय पत्र भी वितरित किए जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव “इन्वेस्ट एमपी” पोर्टल भी लान्च करेंगे। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल में पूर्व से स्थापित औद्योगिक इकाईयों मसलन जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एण्ड माण्डलेज, संघवी फूड व मोंटेज इंटरप्राइजेज द्वारा अपनी इकाईयों का विस्तार कर लगभग 2260 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश किया जायेगा। इससे करीबन 4 हजार 588 लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Indore Suicide Case: डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी, मायके में बैठी पत्नी स्क्रीन रिकॉर्डर से बनाती रही वीडियो, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Madhya Pradesh की इस मिठाई का स्वाद ऐसा जो एक बार खाये वो खाता रह जाये…!!

Garbage Man: लखपति, करोड़पति के बाद अब मिलिए कचरापति से

Tags :

.