मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Regional Industries Summit: ग्वालियर में 28 अगस्त होगा रीजनल इंडस्ट्रीज समिट का आयोजन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Regional Industries Summit: ग्वालियर। 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रीज समिट होने जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में सीएम मोहन यादव ग्वालियर पहुंचे और मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस अंचल में औद्योगिक विकास की बड़ी संभावनाएं...
10:00 PM Aug 22, 2024 IST | Suyash Sharma

Regional Industries Summit: ग्वालियर। 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रीज समिट होने जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में सीएम मोहन यादव ग्वालियर पहुंचे और मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस अंचल में औद्योगिक विकास की बड़ी संभावनाएं हैं क्योंकि यहां हवाई, सड़क और रेल परिवहन की अच्छी कनेक्टिविटी है। इसलिए बाहर के व्यापारी और उद्योगपति यहां निवेश करें। उन्होंने यह भी कहा कि डिफेंस के क्षेत्र को देखें तो चंबल के बीहड़ वाले इलाकों में भी अच्छी संभावनाएं हैं।

विभिन्न शहरों में हो रहा कॉन्क्लेव

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश को औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश सरकार अलग-अलग क्षेत्र में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव करा रही है। ऐसे में ग्वालियर चंबल अंचल में बड़ा औद्योगिक निवेश हो और यहां के लोगों को व्यापार, और रोजगार के क्षेत्र में बड़े अवसर मिलें, इसके लिए प्रदेश सरकार ग्वालियर में भी 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्रीज समिट कराने जा रही है।

यह आयोजन उद्योग जगत के लिए बड़ी संभावनाएं लेकर आ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर चंबल अंचल के अलग-अलग जिलों के व्यापारी और कारोबारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

कारोबारियों से की चर्चा

ग्वालियर कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर , सांसद भारत सिंह कुशवाहा, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला और प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने क्षेत्र के कारोबारियों से विस्तार से चर्चा की और उनकी कठिनाइयों को जाना। उन्होंने व्यापार जगत के लोगों से कहा कि वर्तमान के व्यवसाय को बढाएं और भविष्य में नए काम को शुरू करें। इसके लिए सरकार उनके साथ खड़ी है। सीएम ने कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब का प्रयास है कि मध्य प्रदेश औद्योगिक निवेश में श्रेष्ठ राज्य बने।

यह भी पढ़ें:

Ghost village in Khajuraho: भूतों के डर से खाली हो गया पूरा गांव, ग्रामीणों ने बताई अलग ही कहानी

Bhind Viral Video: दबंगों ने श्मशान भूमि पर किया कब्जा, लोगों को तिरपाल लगाकर करना पड़ रहा अंतिम संस्कार

Tags :
Bussiness NewsGwalior newsgwalior news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsMP Trending NewsMp updatePolitics newsRegional Industries SummitRegional Industries Summit In GwaliorTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article