Regional Industry Conclave Shahdol: एमपी में होगा 30000 करोड़ का निवेश, आज से 7वां रीजनल कॉन्क्लेव शुरू
Regional Industry Conclave Shahdol: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल के लिए आज का दिन ऐतिहासिक महत्व का है। आज यहां पर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश के 2 हजार से अधिक उद्योगपति और कारोबारी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 4 हजार से अधिक पार्टिसिपेंट्स के पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। कॉन्क्लेव में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे।
सीएम करेंगे उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 औद्योगिक इकाईयों को लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। इन औद्योगिक इकाईयों में कुल 570 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है और इनके जरिए राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इसके साथ ही सीएम आयोजन में भाग ले रहे उद्यमियों से अलग-अलग वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे और उन्हें राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम ने इस संबंध में X पर एक ट्वीट करते हुए उद्यमियों तथा निवेशकों का स्वागत भी किया है।
शुभ स्वागतम्...
शहडोल के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पधारने वाले सभी उद्यमियों और निवेशकों का आत्मीय स्वागत करता हूँ।
आइये, आप और हम मिलकर प्रदेश की प्रगति एवं विकास की नयी गाथा लिखें। #RICShahdol #InvestInShahdol #GISMP2025 pic.twitter.com/hdIPpM5nbk
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 16, 2025
आ रहा हर क्षेत्र में निवेश,
बढ़ रहा अपना मध्यप्रदेश!रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, शहडोल पधारने वाले आप सभी निवेशकों एवं उद्योगपतियों का स्वागत है।
आइये, हम सब मिलकर प्रदेश को प्रगति एवं विकास पथ पर आगे बढ़ाएं, नया मध्यप्रदेश बनाएं। #RICShahdol #InvestInShahdol #GISMP2025 pic.twitter.com/MQik2YrDKV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 16, 2025
राज्य और जिले की दशा बदल देगा Regional Industry Conclave Shahdol
शहडोल जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रहे इस कॉन्क्लेव में 30 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। यहां पर शहडोल सहित देश-विदेश के प्रख्यात उद्यमी भाग लेंगे जो आने वाले समय में राज्य में पैसा निवेश कर उद्योग लगाएंगे जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति तो सुधरेगी ही, राज्य के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। अकेले टोरेंट पॉवर द्वारा ही 18000 करोड़ रुपए की लागत से 1600 MW थर्मल प्लांट लागने का प्रोजेक्ट भी इस दौरान फाइनल किया जा सकता है।
खनिज उद्योग को मिलेगी नई रफ्तार
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुत इलाके में खनिज भी काफी प्रचुर मात्रा में हैं। भूवैज्ञानिकों के अनुसार शहडोल संभाग में बॉक्साइड, रेत, लाइम स्टोन, सहित अनेकों प्रकार के खनिज तथा वन संपदा है। कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave Shahdol) में राज्य सरकार इन खनिजों पर भी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है ताकि उद्यमी राज्य में खनिज खनन का कार्य कर सकें। बताया जा रहा है कि अभी तक राज्य सरकार को 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं जिन पर आगे विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
MP News: 11 गांवों के बदले गए नाम, मुगलकालीन शहर और गांवों के नाम बदलने में जुटी मोहन सरकार