Rescue Jawan Missing: नदी में फंसे ग्रामीणों को बचाने गए रेस्क्यू टीम के दो जवान लापता, तलाश जारी
Rescue Jawan Missing: भिंड। जिले के देहात थाना के कचौंगरा गांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कुआंरी नदी में एक गाय को बचाने के लिए उतरा युवक विजय कुशवाहा की जान पर बन आई। वह पानी के तेज बहाव में फंस गया, जिसे बचाने के लिए गांव के करीब चार लोग नदी में उतर गए और विजय को जैसे-तैसे नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन इस बीच गांव के ही दिनेश भदौरिया नदी में झाड़ियों के बीच फंस गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
दरअसल, कचौंगरा में कुआंरी नदी में एक गाय फंस गई। गाय को डूबता देख गांव का युवक विजय कुशवाहा नदी में उसे बचाने के लिए उतर गया लेकिन वह खुद ही फंस गया। मौके पर गांव के करीब चार लोगों ने विजय को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन उसी में से एक दिनेश भदौरिया नदी में झाड़ियों के बीच फंस गया, जिसे रेस्क्यू करने के लिए पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम में तीन जवान प्रवीण कुशवाहा, हरदास चौहान और राहुल शर्मा दिनेश को बचाने नदी में उतरे। बारिश की वजह से नदी काफी तेज बह रही है और जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।
दो जवान लापता
ग्रामीण को बचाने के चक्कर में एसडीआरएफ़ की पूरी टीम तेज बहाव की वजह से फंस गई। इस दौरान मौजूद देहात थाना पुलिस एवं ग्रामीण द्वारा SDRF के राहुल शर्मा और गाँव के दिनेश भदौरिया को निकाल लिया गया। लेकिन, एसडीआरएफ़ टीम के ही हरदास और प्रवीण तेज भंवर और अंधेरा होने के कारण अभी तक नहीं मिले हैं। सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी बल के साथ मोजूद हैं।
यह भी पढ़ें:
Rajya Sabha Candidate: George Kurien के नाम ने State के नेताओं के सपनों पर कैसे फेरा पानी!