Revenue Team Attack: राजस्व टीम पर हमला जान बचाकर भागे तहसीलदार और पटवारी, आरोपियों ने छीने डॉक्यूमेंट
Revenue Team Attack: ग्वालियर। जिले के सिरोल थाना क्षेत्र में विवादित जमीन पर सीमांकन कराने गए राजस्व अमले पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। इससे पहले दोनों ही पक्ष आपस में भिड़ गए थे। दोनों ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। गाड़ी के कांच भी तोड़े और यहां तक कि राजस्व अमले के वाहन को भी नहीं छोड़ा।
दोनों पक्षों पर मामले दर्ज
पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। एक मुकदमे में आधा दर्जन आरोपी हैं तो दूसरे में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया। यह सभी लोग एक ही समुदाय पाल बघेल समाज के बताए गए हैं। स्थिति बिगड़ती देख राजस्व अमला किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागा। घटना में तीन-चार लोगों के घायल होने की खबर है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद विवादित जमीन पर सीमांकन के लिए गए राजस्व निरीक्षक और पटवारी को उस समय हमले का शिकार होना पड़ा। जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। उन्होंने एक दूसरे पर पथराव कर दिया ।यह देख राजस्व अमला वहां से भाग खड़ा हुआ। वहां अप्रिय घटना की आशंका के चलते पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। अब कोर्ट के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त बल लेकर वहां सीमांकन का कार्य भविष्य में किया जाएगा।
भागकर बचाई जान
दरअसल, सुरक्षा विहार कॉलोनी हुरावली में भागीरथ बनाम मध्य प्रदेश शासन के मामले में हाईकोर्ट से एक आदेश पारित हुआ था। जिसमें विवादित जमीन पर जाकर दोनों पक्षों के बीच सीमांकन होना था। हल्का नंबर 60 के पटवारी अजय राणा राजस्व निरीक्षक और अन्य अमला जब मौके पर पहुंचा तब आकाश पाल और सुघर सिंह के बीच विवाद होने लगा। जब कोर्ट के आदेश के परिपेक्ष्य में वहां जमीन पर मुड्डी गाढी जाने लगी तब दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो गए। उन्होंने वहां एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया और राजस्व दल को भी नहीं छोड़ा। जिस कार में राजस्व का अमला मौके पर गया था, उसे भी तोड़ दिया गया। वहां एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया। हालात बिगड़ते देख राजस्व अमला मौके से उल्टे पैर भाग निकला।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: CM मोहन यादव ने जापान जाने से पहले IAS तबादलों को दी हरी झंडी, 42 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर हटाए गए
ये भी पढ़ें: MP News: 4 दिवसीय जापान दौरे पर सीएम मोहन यादव, निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात