Rewa Crime News: रीवा मे बेवफा पति की शिकायत करने महिला थाना पहुंची पत्नी, यह है पूरा मामला
Rewa Crime News: रीवा। मामला परिवार के पति-पत्नी के बीच झगड़े का है। पीड़िता केशकली साकेत लौआ लक्ष्मणपुर द्वारा सगरा थाने में दर्ज कराई गई थी। जिस पर कार्रवाई ना होने को लेकर महिला थाना रीवा पहुंची। महिला थाना पहुंचकर केशकली साकेत ने बताया कि उसका पति बाबू लाल साकेत का एक युवती से कई वर्षों से अवैध संबंध है। वह इसे कमाई का पूरा हिस्सा दे देता है। जिससे उसका परिवार चलाना मुश्किल है।
पति पर लगाया आरोप
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब युवती के परिजनों से इस संबंध में बात की तो उनके द्वारा भी (Rewa Crime News) गाली-गलौज कर भगा दिया गया। जिस युवती से मेरे पति के अवैध संबंध हैं, वह थाना सगरा में झाड़ू पोंछा का काम करती है। इसके कारण कार्रवाई में अनदेखी की जा रही है। महिला के द्वारा बताया गया कि उसके पति ने उसे आग से जलाने का भी प्रयास किया।
पुलिस जांच में जुटी
पूरे मामले में रीवा महिला थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के द्वारा अपने पति के खिलाफ शिकायत की गई है। जिसका आवेदन ले लिया गया है। आगे की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस तरह के केस काफी मात्रा में देखने को मिल रहे हैं। लोगों को ऐसे कामों से दूर रहना चाहिए, जिससे उसका परिवार बिखर रहा हो। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।
(रीवा से लवकुश पांडे की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Rewa Rape News: जीजा ने साली को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी
Rewa News: प्रेमिका के प्यार में प्रेमी युवक ने किया खुद का अपहरण