Rewa News: रीवा में बस में हुई पत्थरबाजी से डॉक्टर की मौत, बस का ग्लास टूटा, कई यात्री घायल
Rewa News: रीवा। रीवा से इंदौर जा रही चलती इंटरसिटी बस में इस कदर पत्थरबाजी की गई कि एक डॉक्टर की मौत हो गई। चोरहटा थाना अंतर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों ने आईटीआई कॉलेज के पास बस को रोक कर पत्थर फेकना शुरू कर दिया। पत्थर के हमले से बस का विंड ग्लास फूट गया। बस चालक ने जैसे-तैसे अपने आप को बचाया। वहीं, पत्थर पीछे केबिन मे बैठे डॉक्टर हीरामणि कोरी को जा लगा। डॉक्टर सिरमौर अस्पताल में फिजियो थैरेपिस्ट के पद पर सेवा दे रहे थे।
#Rewa : रीवा में बस में हुई पत्थरबाजी से डॉक्टर की मौत
रीवा से इंदौर जा रही इंटरसिटी बस में इस कदर पत्थरबाजी की गई, जिससे एक डॉक्टर की मौत हो गई। चोरहटा थाना अंतर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों आईटीआई कॉलेज के पास बस को रोक कर पत्थर बरसाने लगे। पत्थरबाजी में बस का विंडो ग्लास टूट गया। बस… pic.twitter.com/avxxejTgFb
— MP First (@MPfirstofficial) March 4, 2025
बस में पत्थरबाजी से डॉक्टर की मौत
डॉक्टर इंटरसिटी बस में सवार होकर इंदौर अपनी परिवार से मिलने जा रहे थे। लेकिन, रास्ते में हुई पत्थरबाजी से बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें संजय गांधी अस्पताल लगा ले ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, इस घटना में बस में सवार कुछ यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं। इंदौर से रीवा पहुंची डॉक्टर की पत्नी मुक्ता ने शव को लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मैं तब तक शव नहीं लूंगी, जब तक आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती। मेरे दो बच्चे जिनमें 1 साल का बेटा और 2 साल की बच्ची है। इन्हें लेकर मैं कहां जाऊंगी।
आरोपियों की तलाश जारी
पूरे विवाद को लेकर चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि बस में पत्थरबाजी करने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसे रीवा की संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है एवं उनकी तलाश की जा रही है। पूरे मामले में एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि यह घटना दो बस की कंपनी के आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण हुई। पहले भी इनकी लड़ाई-झगड़े के विवाद सामने आए हैं। जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कुछ मुसाफिरों को आई चोटें
वहीं, घटना में बस चालक राम वैरागी के नाक पर काफी गंभीर चोटे आई थी। बस चालक ने बताया कि अचानक तीन की संख्या में बदमाश आए और सामने आकर खडे हो गए। उस दौरान मैं बस चल रहा था। इससे पहले कि मैं कुछ कर पाता बदमाशों ने ताबड़तोड़ पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिससे बस का कांच टूट गया और मुझे भी चोटें आई हैं। मेरे नजदीक ही बैठा एक यात्री को पत्थर लगने के कारण उसकी हालत तुरंत ही नाजुक हो गई।
(रीवा से लवकुश पांडे की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: MP BJP State President: किस वजह से रुका है एमपी बीजेपी में नए अध्यक्ष नाम, जानिए किस के सिर पर होगा अध्यक्ष का ताज?
ये भी पढ़ें: Ujjain Vedic Clock: उज्जैन के बाद अब PMO और संसद भवन में लगेगी वैदिक घड़ी, 189 भाषाओं में हो रही तैयार