Rewa Samosa Fight: समोसा न खाने पर इतना बड़ा बवाल, दुकानदार ने कर दी लड़कियों की जमकर पिटाई
Rewa Samosa Fight रीवा: मध्य प्रदेश आए दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं। प्रदेश के रीवा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के सिरमौर चौराहे पर स्थित एक समोसे-कचौड़ी के दुकानदार ने समोसा न खाने पर तीन लड़कियों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद सिरमौर चौराहे पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। आखिर पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।
समोसे न खाने पर लड़कियों की पिटाई
जानकारी के अनुसार, अमहिया थाना क्षेत्र में सिरमौर चौराहे पर लड़कियों ने एक समोसा दुकानदार से समोसे लिए थे। लड़कियों ने बाद में अपने दोस्तों के लिए भी समोसे मंगा लिए, लेकिन जब उनके दोस्त दूसरी दुकान से समोसे लेकर आए तो लड़कियों ने पहले से लिए समोसे खाने से इनकार कर दिया।
दुकानदार ने लड़कियों के साथ की गाली गलौज
इस बात पर दुकानदार भड़क उठा। इसके बाद दुकानदार ने पहले तो लड़कियों के साथ गाली-गलौज की फिर उनके साथ मारपीट (shopkeeper beats girls over samosa Dispute) शुरू कर दी। लड़कियों के चीखने पर आसपास के लोगों बीच बचाव किया। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।
समोसे की लड़ाई थाने तक आई
इतना ही समोसे को लेकर शुरू हुआ विवाद (Fight Over Samosa in Rewa) इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए लोगों को आना पड़ा। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई (Rewa Samosa Fight) शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Apple iPhone Loot: सागर में ट्रक से लूट लिए 12 करोड़ के स्मार्टफोन्स, पुलिस ने रिपोर्ट तक नहीं लिखी
ये भी पढ़ें: अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात