Road Accident: NH 39 पर हुआ दर्दनाक हादसा, सफारी और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 3 की मौत 8 घायल

Road Accident: खजुराहो। खजुराहो-झांसी नेशनल हाईवे 39 पर बसारी ग्राम के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें सफारी और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत होने के चलते तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से...
road accident  nh 39 पर हुआ दर्दनाक हादसा  सफारी और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 3 की मौत 8 घायल

Road Accident: खजुराहो। खजुराहो-झांसी नेशनल हाईवे 39 पर बसारी ग्राम के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें सफारी और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत होने के चलते तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार की वजह से एक बार फिर से तीन लोग काल के गाल में समा गए।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक एक मोटर साइकिल में चार लोग सवार थे, जो बरसात होने के कारण रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली के नीचे बैठ गए। तभी दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रही सफारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीन की मौत और आठ लोग घायल हो गए। फिलहाल, घायलों को जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है घटना बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी ग्राम की बताई जा रही है।

हादसे के बाद एसपी ने लिया हालात का जायजा

जिला स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है आज जो एक्सीडेंट हुआ है, उसके कल 8 पेसेंट हमारे पास आए हैं। इसमें से तीन पेशेंट मृत हैं। हमने उनका ईसीजी किया और जांच की तो वो मृत पाए गए। तीन पेशेंट इस्टैबलिश्ड है, जिनको भर्ती कर दिया गया है और दो बच्चे हैं, जिसमें से एक बच्चे के सर में गंभीर चोट है। जिसका प्राथमिक उपचार ओटी में किया जा रहा है। बाकी दूसरे बच्चे की हड्डी टूटी है हालांकि वह ठीक है। फिलहाल, अभी तक किसी को रेफर नहीं किया गया। जो एक बच्चा ओटी में है, उसे रेफर कर सकते हैं। इस घटना के बाद से ही प्रशासन भी अलर्ट है और स्थिति को जानने के लिए एसपी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: MP Congress Committee: बच्चियों से यौन शोषण मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग एमपी कांग्रेस ने की बड़ी मांग

Tags :

.