Road Accident Death: आगर मालवा में नेशनल हाइवे हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, सीएम ने जताया दुख

Road Accident Death: आज दोपहर को दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए। सीएम ने घटना पर ट्वीट कर दुख जताया।
road accident death  आगर मालवा में नेशनल हाइवे हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत  सीएम ने जताया दुख

Road Accident Death: आगर मालवा। मध्य प्रदेश में रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। इन सड़क हादसों में आए दिन कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। बहुत से लोगों का सड़क हादसों में जीवन बर्बाद हो गया। आगर मालवा में भी उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर हादसे हो रहे हैं। आज सोमवार दोपहर को भी दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे आगर विधानसभा के भाजपा विधायक ने पुलिस को फोन कर अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी और साथ ही बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए।

घटना में 2 सगे भाइयों की मौत

आगर मालवा में सोमवार दोपहर बजे पिकअप वाहन की टक्कर से कार सवार दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं। हादसा उज्जैन मार्ग पर नेशनल हाइवे पर हुआ। इस हादसे में मृतकों की पहचान भी हो गई है। दो भाइयों की मौत इस हादसे में हुई है। म्रतक के नाम लाल सिंह (60) और भारत सिंह (40) है। दोनों पृथ्वी सिंह के पुत्र थे और ग्राम उमरिया देवड़ा के रहने वाले थे। घायलों में दुले सिंह, सोरम बाई, नरसिंह और पंकज शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल आगर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

विधायक ने घटना देख रोका अपना काफिला

विधानसभा आगर के भाजपा विधायक अपनी इसी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। आज भी हादसे के समय घटनास्थल ने गुजर रहे भाजपा विधायक और उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपना वाहन रुकवाया ओर घायलों के पास गए। क्षेत्रीय विधायक मधु गहलोत और जिला पंचायत प्रतिनिधि भैरू सिंह चौहान ने पुलिस से घटना की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी घटना पर ट्वीट कर खेद व्यक्त किया। सीएम ने लिखा कि आज आगर-उज्जैन मार्ग पर सड़क दुर्घटना में वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की असामयिक मौत का समाचार अत्यंत ही दुखद है। जिला प्रशासन को घायलों की हरसंभव मदद करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही गंभीर घायलों को उपचार हेतु इंदौर रेफर किया गया है। ईश्वर दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए एवं गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज

Jabalpur Cyber Crime: वृद्धा के साथ साइबर फ्रॉड, गिरफ्तारी का डर दिखा ठगे 35 लाख रुपए

Tags :

.