Road Accident Mandla: ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
Road Accident Mandla: मंडला। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास मार्ग में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना फूलसागर के नजदीक ग्राम बम्होरी में शनिवार देर शाम हुई। यहां एक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पर बैठे तीनों लोग दूर जाकर गिरे। इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घर जाते वक्त हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक में ग्राम डूंगरिया निवासी सुरेश टांडिया और उसका बेटा नीलेश टांडिया, साथ ही ग्राम खुकसर निवासी मिलन पड़वार है। ये मंडला से बाइक से अपने घर के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम बम्होरी में इनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई और यह हादसा हो गया। सड़क हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रक ड्राइवर हुआ फरार
कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो गया, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। तीनों के घर मातम पसर गया। एक ही परिवार ने दो लोगों को खो दिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:
MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम