Road Accident: दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत में दो की मौत तीन घायल
Road Accident: मंडला। जिले के लिंगा पौड़ी चौकी क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 100 डायल और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया है।
भीषण हादसे में दो की मौत
लिंगा पौड़ी चौकी प्रभारी एसआई प्रवीण शर्मा से मिली जानकारी अनुसार घटना शनिवार शाम पौड़ी हायर सेकंडरी स्कूल के नजदीक की है। यहां आमने-सामने से आ रही दो बाइकों के बीच टक्कर (Road Accident) हो गई और बाइक सवार 5 लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और दुर्घटना के 5 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गम्भीर रूप से घायल घनेश्वर टेकाम निवासी ग्राम सिंगारपुर थाना मोहगांव और गणेश राजपूत निवासी ग्राम खामा थाना गाड़ासरई जिला डिंडोरी की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों के घर मातम छा गया। घायलों का इलाज जारी है। बता दें कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं लेकिन फिर भी लोग इनसे सबक नहीं लेते। धीमी रफ्तार की बजाय लोग तेज रफ्तार गाड़ी से ही जाते हैं, जिससे इस तरह की सड़क हादसे होते हैं। प्रदेश सहित देश में कई जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
MP Mausam Jankari: एमपी के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कुछ स्थानों पर बारिश के साथ आ सकता है तूफान