Robbery Incident Revealed: ब्रांच मैनेजर से लूट की वारदात का खुलासा, प्रेमिका पर खर्च करने के लिए दिया वारदात को अंजाम
Robbery Incident Revealed: शिवपुरी। जिले के बदरवास कस्बे की रेलवे अंदर ब्रिज के पास हुई माइक्रो फाइनेंस कंपनी की महिला ब्रांच मैनेजर के साथ लूट की वारदात का खुलासा बदरवास पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा सामान बरामद कर लिया। इसका खुलासा आज कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने किया। बता दें कि एक आरोपी को इंदौर की हवा लग चुकी थी, वहीं दूसरे को अपनी प्रेमिका पर खर्च करने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। यही वजह लूट का कारण बनी।
ब्रांच मैनजर के साथ हुई थी लूट
जानकारी के मुताबिक, बदरवास कस्बे की रहने वाली गीता किरार माइक्रो फाइनेंस कंपनी की महिला ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ थी। गीता शुक्रवार को सुबह बारई गांव से समूह के रूपयों का कलेक्शन कर अपनी स्कूटी पर सवार होकर लौट रही थी। तभी बारई रोड़ रेलवे अंदर ब्रिज के पास दो बाइक सवारों ने उसकी स्कूटी रोककर चाकू दिखाकर उसके पैसों से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए थे।
गीता किरार ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी स्कूटी से बदमाशों को काफी दूर तक पीछा किया था। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। बाद में गीता किरार ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत बदरवास थाना (Robbery incident revealed) में दर्ज कराई थी। लूट की खबर मिलते ही बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गए थे।
दो आरोपी गिरफ्तार
कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान और उनकी टीम ने सीसीटीवी के आधार पर तलाशी शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व संदेह के आधार पर बारई गांव के रहने वाले राज कुशवाह को राउंडअप किया था। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 32,000 रूपए, पेन कार्ड, आधार कार्ड, लेडीज पर्स तथा घटना में प्रयुक्त हीरो बाइक बरामद की।
घर से लाई थी किस्त के पैसे
जानकारी के मुताबिक, माइक्रो फाइनेंस कंपनी की महिला ब्रांच मैनेजर गीता किरार ने बारई गांव के कई घरों से समूह के लोन की किस्त एकत्रित की थी। इनमें एक घर आरोपी राज कुशवाह का भी था। यहां गीता किरार ने राज कुशवाह के घर से तीन से चार महिलाओं के किस्त के पैसे लिए थे। उस वक्त राज अपने घर पर ही था। बता दें कि गीता किरार लोन के पैसे लेने अक्सर गांव जाया करती थी। इस बात का दोनों आरोपियों को पता था। दोनों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
आरोपी के जेब में प्रेम पत्र
पुलिस पड़ताल में पता चला है कि छोटू उर्फ अरूण कुशवाह इंदौर आता-जाता रहता है। यहां उसका बड़ा भाई नौकरी करता है। इंदौर के लड़कों के रहन-सहन से प्रभावित था और वह अपने शौक पूरे करना चाहता था। इधर राज कुशवाह के पास कुछ प्रेम पत्र मिले हैं। राज यादव अपनी प्रेमिका पर पैसा खर्च करना चाहता था। इसी के चलते दोनों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
ये भी पढ़ें: Sajjan Singh Verma: सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान, कहा- “बुधनी के लोगों को शिवराज सिंह चौहान बंधुआ मजदूर समझते हैं”
ये भी पढ़ें: प्रदीप मिश्रा ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, जानिए दोनों के बीच किस अहम मुद्दे पर हुई चर्चा?