Sadar Manzil Bhopal: 126 साल पुरानी सदर मंजिल में ठहरेंगे शहर के खास मेहमान, जानिए खास बातें
Sadar Manzil Bhopal: भोपाल। भोपाल की ऐतिहासिक विरासत और 126 साल पुरानी नबावों की सदर मंजिल अब राज्य के खास मेहमानों के लिए पूरी तरह से तैयार है। शहर के इतिहास से जुड़ी यह बिल्डिंग अब एक हेरिटेज होटल के रूप में परिवर्तित कर दी गई है जहां देश-विदेश से आने वाले खास मेहमानों को ठहराया जाएगा।
नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत से होंगे मेहमान रूबरू
नवाबों की सदर मंजिल को हेरिटेज होटल के रूप में तब्दील कर दिया गया है। यह हवेली भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सात साल से तैयार हो रही थी। शहर में आने वाले मेहमान अब यहां ठहर सकेंगे। इन मेहमानों के लिए 20 कमरे बुक हो चुके हैं, जिन्हें नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत से रूबरू कराया जाएगा। इस हेरिटेज होटल में कुल 22 कमरे हैं जिन्हें भव्य तरीके से सजाया गया है।
5 स्टार होटल की कैटेगरी में शामिल
कोलकाता की एटमॉस्फेयर कंपनी ने सदर मंजिर बिल्डिंग (Sadar Manzil Bhopal) के रेनोवेशन के बाद इसे खोल दिया है। पहली बार इसमें मेहमान रात बिताएंगे। GIS के लिए भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के 60 से ज्यादा होटल्स (जिसमें टू स्टार से फाइव स्टार होटल तक शामिल हैं) में 1600 से अधिक कमरे बुक किए जा चुके हैं। इनमें भी 5 स्टार होटलों में देश के शीर्ष उद्योगपति ही ठहरेंगे। सदर मंजिल को भी 5 स्टार होटल की कैटेगरी में शामिल किया गया है।
देश की नामी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी ठहरेंगे
सदर मंजिल (Sadar Manzil Bhopal) में ठहरने वालों में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन मिनेश शाह, नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, ओमेगा पावर के एमडी हरि प्रकाश समेत सुमित अग्रवाल, कुमार वेंकटसुब्रह्मण, केतल मेहता, राहुल संघवी, लवनीश छानना, सतीश संडी, प्रणव शर्मा, विनोद भंडारी, राहुल अवस्थी, हरीश गुप्ता, विपुल यादव, आलोक बिड़ला, शाबिर खान, अतुल वैद्य और राकेश मेरखेड़कर शामिल हैं।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Road Accident: एमपी में अलग-अलग हादसों में दस की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
MP में नई बायोफ्यूल नीति, Global Investors Summit के पहले एक और पॉलिसी लाएगी सरकार