Sagar IT Raid: पूर्व विधायक और भाजपा नेता के घर आयकर का छापा
Sagar IT Raid: सागर। मध्य प्रदेश में सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर सहित तीन कारोबारियों के मकान पर रविवार सुबह आयकर विभाग की टीमें छापा मारने पहुंची। सुबह करीब 8 बजे भोपाल से करीब दस गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं और अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की।
छापे की खबर मिलते ही इलाके में मचा हडकंप
जिन कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं, उनमें भाजपा के पूर्व विधायक हरवंशसिंह भी शामिल है। बता दें कि इस समय सागर से बीजेपी जिला अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व विधायक हरवंशसिंह का नाम सबसे आगे है। आज आयकर अफसरों ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर के बंगले पर पहुंची। बीडी उद्योगपति और पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के आवास राठौर बंगले पर आयकर छापे (Sagar IT Raid) की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। विभाग की टीमें गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं।
उमा भारती सरकार में मंत्री रह चुके हैं हरवंश सिंह के पिता
इसी के साथ आयकर विभाग (Sagar IT Raid) की टीम परकोटा स्थित पूर्व बीजेपी पार्षद और बीडी कारोबारी राजेश केशरवानी एवं बीमा एजेंट तथा प्रापर्टी डीलर राकेश छाबड़ा के घर भी छापा मारकर सर्वे किया। रविवार सुबह हुई इस कार्यवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पूर्व विधायक हरवंश सिंह के पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर उमा भारती सरकार में पीएचई मंत्री रह चुके हैं। हरनाम सिंह के बेटे हरवंश सिंह भी इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: