Sagar Politician Controversy: सागर में बीजेपी के दो कद्दावर नेताओं के बीच चल रहे विवाद पर वीडी शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
Sagar Politician Controversy: छतरपुर। जिले के दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद विष्णु दत्त वीडी शर्मा ने आज पन्ना रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने 25 दिसंबर को होने वाले केन-बेतवा लिंक परियोजना शिलान्यास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने सागर जिले में दो नेताओं के खींचतान पर भी जवाब दिया।
मुझे गर्व है कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता हूं
वहीं दूसरी ओर सागर जिले में बीजेपी के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच चल रहे जुबानी तकरार पर वीडी शर्मा ने बयान दिया गया। उन्होंने कहा कि वह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हैं और 5-7 साल पहले वह पार्टी में आए हैं। पूरे मामले को लेकर जब आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद बीडी शर्मा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं विद्यार्थी परिषद का कार्य करता रहा हूं। हमारे परिवार में सब सिस्टम है, सब ठीक हो जाएगा।
जुबानी जंग पर दिया जवाब
छतरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सागर जिले में भाजपा के दो कद्दावर नेताओ के बीच चल रही जंग पर चुप्पी तोड़ी। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़ा दल है। कभी-कभार बातें हो जाती हैं। हमारी अपनी पद्धति है और पद्धति में सारी चीजों का समाधान हम निकाल लेते हैं। इसलिए चिंता का कोई विषय नहीं है। जो भी समस्या होगी, उसका समाधान निकाल लिया जाएगा। बता दें कि भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत के बीच अंतर्कलह इस कदर चल रही है कि दोनों तरफ से बातें खुलकर सामने आने लगी हैं।
यह भी पढ़ें:
MP Assembly Session: विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा, टोंटी लेकर पहुंचे कांग्रेसी विधायक
MP Pratap Sarangi: संसद परिसर में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का