Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान अटैक का क्या है मध्य प्रदेश कनेक्शन?
Saif Ali Khan Attack: एमपी। एक्टर सैफ अली खान पर उनके बंगले में घुसकर हमला किया गया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। हमले में मध्य प्रदेश कनेक्शन सामने आया। पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि शुक्रवार को भी पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटीं
मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से ज्यादा टीमें तैनात की हैं। अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिला लेकिन पुलिस जांच में जुटी है। आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से एक संदिग्ध को पकड़ा है। पुलिस की सूचना पर आकाश नाम के संदिग्घ को हिरासत में लिया गया। मुंबई पुलिस ने ही आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और ट्रेन नंबर की जानकारी दी थी। फिलहाल, आकाश आरपीएफ की हिरासत में है।
चाकुओं से हुआ था हमला
बता दें कि बॉलीवुड के एक्टर और नवाब पटौदी सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके घर में एक संदिग्ध ने घुसकर कई बार चाकू से हमला किया था। दो दिन बाद ही पुलिस ने मध्य प्रदेश में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया कि पकड़ा गया वही आरोपी है, जिसने हमला किया था। 54 साल के सौफ अली खान को गर्दन और रीढ़ के पास चाकू लगे थे। उन्हें आनन-फानन में ऑटो रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है।
Saif Ali Khan Stabbed: सैफ पर हमले के बाद सदमे में तैमूर की नैनी, जेह को लेकर भी हैं परेशान