Saif Ali Khan Property: भोपाल में है सैफ अली खान की हजारों करोड़ की संपत्ति, एक्टर का 'फ्लैग हाउस' है बेहद खास
Saif Ali Khan Property भोपाल: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला हुआ है। लहूलुहान हालत में अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी सलामती के लिए चारों ओर दुआएं मांगी जा रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सैफ अली खान की हजारों करोड़ की संपत्ति है। एक्टर के 'फ्लैग हाउस' के केयरटेकर उनकी सलामती की दुआ पढ़ रहे हैं। अनुमान के अनुसार, भोपाल में पटौदी परिवार की इस संपत्ति की कीमत (Saif Ali Khan Property in Bhopal) करीब 1 अरब रुपए है।
भोपाल में संपत्ति
बता दें कि, पुराने भोपाल की आधे से अधिक जमीन और आसपास के जंगलों को मिलाकर करीब हजारों एकड़ जमीन नवाब परिवार के पास है। भोपाल स्थित फ्लैग हाउस में नवाब के समय के कई साजो-सामान (Saif Ali Khan Property) अभी भी रखे हुए हैं। अनुमान के मुताबिक फ्लैग हाउस की कीमत एक अरब से ज्यादा की है। इसे हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा भोपाल के सबसे पॉश इलाके कोहेफिजा में शाही निवास है। शाही निवास के एक हिस्से में कॉलेज बन गया है, जबकि दूसरे हिस्से स्कूल का संचालन हो रहा है। इस शाही निवास की कीमत भी अरबों में आंकी गई है।
अभी करीब 2700 एकड़ जमीन
'भोपाली नवाब' के नाम से मशहूर सैफ अली खान की भोपाल, रायसेन और सीहोर जिले में हजारों एकड़ जमीन है। बता दें कि, भोपाल के नवाब खानदान के पास अभी करीब 2700 एकड़ (saif ali khan attack) जमीन बची है। कई जमीनों पर मुकदमे चल रहे हैं, रिश्तेदारों द्वारा कब्जा किए गए जमीनों को वापस लेने के लिए पटौदी खानदान कोर्ट में लड़ाई लड़ रहा है। वहीं, नवाबों की कई प्रापर्टी में मस्जिद और दरगाह की जमीनें भी शामिल हैं। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी एक ट्रस्ट के पास है।
ये भी पढ़ें: Bollywood on Saif's Attack : सैफ अली खान पर हमले की खबर से बॉलीवुड को लगा झटका, इन बड़े स्टार्स ने दी प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का विवादास्पद बयान, कहा-“भारत से है हमारी लड़ाई”