Salman Ali Murder Case: राजगढ़ में पत्रकार सलमान अली की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Salman Ali Murder Case: राजगढ़। जिले के सारंगपुर में 17 सितंबर की रात को 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार सलमान अली की हत्या कर दी। इसका खुलासा शनिवार को सारंगपुर पुलिस के द्वारा किया गया। इसमें पुलिस ने...
salman ali murder case  राजगढ़ में पत्रकार सलमान अली की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Salman Ali Murder Case: राजगढ़। जिले के सारंगपुर में 17 सितंबर की रात को 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार सलमान अली की हत्या कर दी। इसका खुलासा शनिवार को सारंगपुर पुलिस के द्वारा किया गया। इसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने मामलें का खुलासा करते हुए बताया कि सारंगपुर के हुसैनी मोहल्ला निवासी सरफराज शाह, शाहनवाज शाह, शफीक शाह के द्वारा सलमान अली की पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामलें में पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, और एक बाइक भी बरामद की है।

गोली मारकर भाग गए थे बदमाश

राजगढ़ जिले के सारंगपुर में मंगलवार देर शाम एक टीवी चैनल के पत्रकार की बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब पत्रकार सलमान अपने 9 साल के बेटे के साथ अस्पताल रोड पर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर आए तीन बदमाशों ने सलमान अली की कनपटी पर बंदूक अड़ाकर फायर कर दिया।

पुलिस कर रही थी जांच

गोली लगने से सलमान अली गंभीर होकर नीचे गिर गया। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सलमान अली को मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को तीन दिन बाद आज चौथे दिन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पत्रकार से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी वजह से तीनों आरोपियों ने बदले की आग में पत्रकार सलमान अली को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: दहेज की लालच में ससुराल वालों पर गर्भवती बहू को जलाकर मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Indore Crime News: कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त BJP नेता पर बहू के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, CCTV से सच्चाई आई सामने

Tags :

.