Sarpanch Protest News: प्रदेश में शांतिपूर्ण धरना व चक्का जाम करेंगे सरपंच, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर है आंदोलन
Sarpanch Protest News: भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों ने राज्य की मोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के सरपंच अब आंदोलन पर उतर आए हैं और 18 अक्टूबर के दिन प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण धरना व चक्का जाम करने जा रहे हैं। बता दें कि एक तरह कांग्रेस जगह-जगह ट्रैक्टर रैली निकाल रही है तो वहीं अब सरपंचों ने भी मोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सरपंचों को मिला था 15 दिन का आश्वासन
दरअसल, समस्त सरपंचों ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों को लेकर भोपाल में 23 जुलाई 2024 को आंदोलन किया गया था। आंदोलन के दौरान सरकार के द्वारा 15 दिन का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक उनकी मांगों का कोई निराकरण नहीं हुआ। सरपंचों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद से शासन और प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं। एक तरह से विपक्षियों के लिए भी यह प्रदर्शन एक तीर से दो निशान वाला साबित होने वाला है।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन और फिर प्रदर्शन
सरपंचों को कहना है कि वे 2 अक्टूबर के दिन सभी ग्राम पंचायत से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं, यह ज्ञापन प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा व अन्य नेताओं को सौंपा जाएगा। अगर इसके बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया और समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो 18 अक्टूबर के दिन दोपहर 12:00 से 2:00 तक सभी ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा और प्रदेश भर में कई स्थानों पर चक्का जाम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Ujjain Laddu News: तिरुपति लड्डू विवाद के बाद उज्जैन में महाकाल के प्रसाद वाले लड्डूओं की होगी जांच
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: हैदर से हरि नारायण बने युवक के घर पर पथराव, सर तन से जुदा की दी धमकी