Satna Sansad Ganesh Singh: रेल मंत्री से मिले सतना सांसद गणेश सिंह, कर दी एक साथ इतनी सारी मांगें

Satna Sansad Ganesh Singh: सतना। सतना लोकसभा क्षेत्र के सांसद गणेश सिंह ने अपने क्षेत्र में रेलवे से जुडे विकास कार्यों को करवाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान गणेश सिंह ने केन्द्रीय...
satna sansad ganesh singh  रेल मंत्री से मिले सतना सांसद गणेश सिंह  कर दी एक साथ इतनी सारी मांगें

Satna Sansad Ganesh Singh: सतना। सतना लोकसभा क्षेत्र के सांसद गणेश सिंह ने अपने क्षेत्र में रेलवे से जुडे विकास कार्यों को करवाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान गणेश सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को एक ज्ञापन दिया और विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने मांग की। बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान वैष्णव ने उनकी मांगों पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है।

केंद्रीय रेल मंत्री के सामने रखी ये मांगें

सांसद गणेश सिंह ने अश्विनी वैष्णव से साप्ताहिक यात्री रेल गाड़ियों को प्रतिदिन चलाए जाने की मांग की है। उन्होंने सतना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के उचेहरा रेलवे स्टेशन में कोरोना काल के पहले जिन गाड़ियों का स्टॉपेज था, एवं बाद में हटा दिया गया था, उसे फिर से स्टॉपेज दिलाए जाने की मांग रखी है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12427 रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस के कोच बदले जाने एवं कैमा रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम बनाए जाने के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा है।

ट्वीट कर सांसद सिंह ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी देते हुए सतना सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा, "माननीय मंत्री जी ने संबद्ध विषयों पर यथाशीघ्र संज्ञान हेतु आश्वस्त किया है"। आपको बता दें कि सांसद गणेश सिंह लोकसभा में अपनी स्पीच के दौरान भी सतना लोकसभा क्षेत्र के विकास का मुद्दा उठा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

Vijay Surya Temple: विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, विधायक और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Harda Crime News: 4 लोगों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह में शामिल थे मां-बाप और मुंह बोले मामा

Tags :

.