मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा की ग्वालियर में भी हैं करोड़ों की सम्पत्तियां, दोस्त का क्या है रोल?

Saurabh Sharma News: ग्वालियर। परिवहन विभाग के धन कुबेर की संपत्ति की जांच में जुटी एजेंसियां अभी तक मामले की तह तक पहुंच नहीं पाईं।
10:05 PM Dec 21, 2024 IST | Suyash Sharma
Saurabh Sharma News: ग्वालियर। परिवहन विभाग के धन कुबेर की संपत्ति की जांच में जुटी एजेंसियां अभी तक मामले की तह तक पहुंच नहीं पाईं।

Saurabh Sharma News: ग्वालियर। परिवहन विभाग के धन कुबेर की संपत्ति की जांच में जुटी एजेंसियां अभी तक मामले की तह तक पहुंच नहीं पाईं। आरटीओ का एक साधारण सा कांस्टेबल इतना बड़ा धन कुबेर निकलेगा, इसका अंदाजा तो इनकम टैक्स और लोकायुक्त को भी नहीं होगा। बात यहीं खत्म नहीं होती। सौरभ और उससे जुड़े लोगों की कई संपत्तियां ग्वालियर से भी निकलकर सामने आ रही हैं। कांग्रेस ने परिवहन विभाग के सिपाही की इस काली कमाई को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए।

करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक

इन तस्वीरों में शक्ल से साधारण सा दिखने वाला सौरभ अवैध तरीके से धन जुटाने इतना बड़ा खिलाड़ी होगा इसका अंदाजा अभी तक लगाना मुश्किल है। क्योंकि, सौरभ के घर पर मिली अपार संपत्तियां अभी तक जांच के दायरे में हैं। भोपाल में जिस इनोवा गाड़ी में 50 किलो से ज्यादा सोना और लगभग 10 करोड़ की राशि मिली वो कार भी सौरभ के करीबी चेतन सिंह गौर की बताई जा रही है।

चेतन गौर का घर ग्वालियर के लक्कड़ खाने में सेंट्रल बैंक के पीछे बना हुआ है। बड़ौदा हाउस के नाम से बने चेतन के घर में फिलहाल कोई नहीं है। टेंट हाउस की एक दुकान किराए से चलती है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जिस कार में इतनी संपत्ति मिली, क्या उसे ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी सौरव ने चेतन को दी थी?

ग्वालियर में बना सौरभ का मकान

जिस तरह चेतन के घर पर कोई बात करने नहीं आया। उसी तरह विनय नगर में बने सौरभ शर्मा के घर पर भी कोई नहीं था। तीन पालतू कुत्ते जरूर नजर आए, जिनमें दो नीचे और एक ऊपर से भौंक रहा था। सौरभ के विनय नगर वाले इस आलीशान मकान की कीमत लगभग 5 करोड़ आंकी जा रही है। हालांकि, इस मकान पर सौरभ के पिता की नेम प्लेट लगी है। सूत्रों ने ये भी बताया है की सौरभ अपनी काली कमाई से कई प्लॉट और मकान बना रहा था। वे संपत्तियां उसने अपने परिवार के नाम से खरीदी हैं।

कांग्रेस ने लगाए आरोप

कांग्रेस ने इस काली कमाई में सरकार के मंत्री और परिवहन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए। सौरभ शर्मा की काली कमाई केवल भोपाल में ही नहीं बल्कि ग्वालियर में भी मिल रही है। सौरभ ग्वालियर का रहने वाला था और उसने अपनी काली कमाई का बड़ा हिस्सा ग्वालियर में भी लगाया। शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में एसपी ऑफिस से महज 500 मीटर की दूरी पर ऐसी दो और संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली, जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ बताई गई। इनमें से एक बड़ी इमारत में डांस क्लब और फिटनेस सेंटर चलता है।

जबकि ठीक उसके सामने एक बड़ा प्लॉट है। यह दोनों ही संपत्तियां सौरभ के परिवार के नाम बताई गई। यह भी बताया जा रहा है कि आरटीओ विभाग में कांस्टेबल रहे सौरभ शर्मा ने दुबई में भी अपना कारोबार जमाया हुआ है। छापेमार की कार्रवाई से पहले वह दुबई निकल गया था। फिलहाल परिवहन विभाग के इस धन कुबेर का खजाना कितना बड़ा है, एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें: Dewas Fire News: देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और 2 बच्चों की दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें: Job With Fake Certificate: महिला एवं बाल विकास विभाग में फर्जी प्रमाण-पत्र से नौकरी पाने का आरोप

Tags :
Bhopal Gold Newsbhopal lokayukta raidsBhopal Newsbhopal news saurabh sharmaclerk became crorepaticonstable of transport departmentCrime Newsdance clubex constable became billionaireGwalior newsgwalior news in hindiMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news updatemp corruption newsmp hindi newsMP NewMP newsraid at saurabh sharma houseSaurabh Sharmasaurabh sharma immense wealthsaurabh sharma in bhopalSaurabh Sharma Newssaurabh sharma profileभोपाल पुलिसभोपाल लोकायुक्त पुलिससौरभ शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article