Sawan Purnima 2024: सावन अंतिम सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों का तांता, महाकाल के दरबार में उमड़े श्रद्धालु
Sawan Purnima 2024 उज्जैन: सावन पूर्णिमा 2024 पर देश भर के शिव मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। उज्जैन महाकाल के दरबार में भी देर रात से बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। भस्म आरती श्रृंगार दर्शन के लिए देर-रात से भक्त कतार में लगे रहे। सावन अंतिम सोमवार पर बाबा महाकाल का दरबार हर-हर महादेव और जय महाकाल की गूंज से गुंजायमान है।
#WATCH | Madhya Pradesh: Prayers being offered at Mahakaleshwar temple in Ujjain, on the last Monday of the holy month of 'Sawan'. pic.twitter.com/pwMSzLkYlp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 19, 2024
सावन अंतिम सोमवार पर बाबा का विशेष श्रृंगार
सावन के आखिरी सोमवार पर रात में लगभग ढाई बजे भगवान वीरभद्र की अनुमति से मंदिर के कपाट खुल गए। इसके बाद बाबा श्री महाकालेश्वर को स्नान और पंचामृत अभिषेक कराया गया इसके साथ ही भस्म रमाया गया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बाबा महाकाल का राजसी स्वरूप में श्रृंगार किया गया, फिर भस्म आरती हुई।
महाकाल के दरबार में भक्तों का तांता
इसके बाद मंदिर के पुजारी और पुरोहित परिवार की महिलाओं ने बाबा श्री महाकालेश्वर को राखी बांधी। वहीं, राखी बंधाने के बाद बाबा को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया। रक्षाबंधन और सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर लगभग 1800 श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा श्री महाकालेश्वर की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए।
सावन अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन को लेकर भक्तों में उत्साह
बता दें कि, इस बार सावन के पावन महीने की शुरुआत भी सोमवार से ही हुई और सावन महीना सोमवार के दिन ही खत्म हो रहा है। ऐसे में सावन के अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन (Raksha bandhan 2024) एक साथ होने से भगवान भोलेनाथ के भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु सुबह से भगवान शिव-शंकर की पूजा-आराधना के लिए शिवालय पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2024 : इस बार रक्षाबंधन पर अनूठा संयोग, इन राशि वाले लोगों की बदलेगी किस्मत
ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2024: बैतूल के इस भाई की हैं 1 हजार से अधिक बहनें, राखी बांधने के लिए टेंट लगाकर लगती है लाइन