School Holidays: कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 17 एवं 18 जनवरी का शीतलहर के चलते अवकाश घोषित

School Holidays: आगर मालवा। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर चल रही है। सभी जिलों में हल्की बूंदा-बांदी ओर मावठे ओर शीतलहर चल रही है।
school holidays  कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 17 एवं 18 जनवरी का शीतलहर के चलते अवकाश घोषित

School Holidays: आगर मालवा। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर चल रही है। सभी जिलों में हल्की बूंदा-बांदी ओर मावठे ओर शीतलहर चल रही है। इसी को देखते हुए आगर मालवा कलेक्टर ने बच्चों के हित में एक अच्छा फैसला लिया है। सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। तापमान में लगातार गिरावट से मौसम खराब था। इसलिए जिले में 17-18 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया गया।

कोहरे के आगोश में प्रदेश

सुबह से ही कई दिनों से कोहरे की आगोश में मध्य प्रदेश के अधिकतर जिले ढके हुए थे। आगर मालवा में आज गुरुवार को भी मौसम दिन भर सर्द रहा। आगर मालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने तापमान गिरावट के दृष्टिगत आदेश जारी किए। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जिले में शीतऋतु एवं तापमान में आई अत्यधिक गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से कक्षा नर्सरी से आठवीं तक समस्त शासकीय, अशासकीय, सी.बी.एस.ई एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध शैक्षणिक संस्थाओं में 17 एवं 18 जनवरी 2025 का अवकाश घोषित किया।

शिक्षकों को रहना होगी उपस्थित

जारी आदेशानुसार अवकाश दिवस में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालयीन कार्यों को सम्पादित करेंगे। साथ ही परीक्षाएं यथावत संचालित रहेंगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। गुरुवार की सुबह से क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई। इसका सीधा असर यातायात और लोगों की दैनिक गतिविधियों पर देखा गया। सुबह से ही सूर्य कोहरे की चादर में छिपा रहा और पूरे क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के कारण सुबह जमीन भीगी हुई दिखाई दी। मोतीसागर तालाब का दृश्य विशेष रूप से आकर्षक रहा। यहां कोहरे की सफेद चादर ने मनमोहक नजारा पेश किया। मौसम विशेषज्ञों ने वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कम दृश्यता के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है इसलिए वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bollywood on Saif's Attack : सैफ अली खान पर हमले की खबर से बॉलीवुड को लगा झटका, इन बड़े स्टार्स ने दी प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का विवादास्पद बयान, कहा-“भारत से है हमारी लड़ाई”

Tags :

.