SDM Video Viral: एसडीएम को गाड़ी पार्किंग में लगाने को बोला तो तिलमिला गए अधिकारी, गार्ड मोबाइल तोड़ा, गाली देने का आरोप!

SDM Video Viral: सबलगढ़ एसडीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एसडीएम गार्ड से नोंकझोंक करते नजर आ रहे हैं। गार्ड ने साहब को गाड़ी पार्किंग में लगाने को बोला और बहस हो गई।
sdm video viral  एसडीएम को गाड़ी पार्किंग में लगाने को बोला तो तिलमिला गए अधिकारी  गार्ड मोबाइल तोड़ा  गाली देने का आरोप

SDM Video Viral: मुरैना।  एक सीसीटीवी फुटेज मुरैना जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर एक गार्ड से मोबाइल छीनकर और फोन जमीन पर गिरने के बाद फोन को फुटबॉल की तरह हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं। होटल के गार्ड की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने साहब को गाड़ी पार्किंग में लगाने को कहा था।

एसडीएम का फूटा गुस्सा

बता दें कि यह सीसीटीवी फुटेज 1 फरवरी का है। इस दिन एसडीएम माहौर इंद्रलोक पैलेस में जाते हैं। बताया जा रहा है कि वहां कोई मीटिंग रखी गई थी। उसी दौरान सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर इंद्रलोक पैलेस में अकेले गाड़ी ड्राइव करके पहुंचे। इसी दौरान गार्ड ने बताया कि मुझे पता नहीं था कि यह साहब एसडीएम हैं। फिर मैने उनसे कहा आप गाड़ी पार्किंग में लगा दीजिए। फिर क्या था साहब तिलमिला गए और फोन छीनकर जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद गार्ड ने पूछा आप कौन हैं, तो बताया कि मैं एसडीएम हूं। गार्ड ने बताया कि अफसर ने उन्हें गालियां दीं।

एसडीएम का लहजा था बेकार

वहीं, गार्ड विकास शर्मा ने बताया कि ये साहब आए और अकेले गाड़ी ड्राइव करके आए थे।साहब गुस्सा हो गए और बोले मैं हूं तेरा बाद एसडीएम हूं और गालियां देने लगे। इसके बाद मेरा फोन छीन लिया और फोन को लात मारकर फुटबॉल की तरह उछाल दिया। एसडीएम ने गार्ड को धमकाया और बदतमीजी से पेश आया। बता दें कि इससे पहले भी इनके ऐसे कई और भी मामले सामने आए। जब यह जौरा में एसडीएम थे तब इन्होंने एक फरियादी को ही जेल की हवा खिला दी थी। अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने कहा कि यह बड़ा विषय नहीं है। यह वीडियो मैने देखा है। हल्का सा मुंहवाद होते दिखा है। मोबाइल तो गार्ड के साथ से झटक के गिर गया। गार्ड ने भी कुछ बोला होगा, ऐसा बड़ा विषय नहीं है।

कुल मिलाकर एक तो अधिकारी इस तरह से पेश आए और फिर उच्च अधिकारी ने भी मामले को हल्के में लेकर टाल दिया। यदि इतना बड़ा विषय नहीं है तो फिर छोटी सी बात पर एसडीएम क्यों तिलमिला गए। वो चाहते तो अच्छे से पेश भी आ सकते थे। लेकिन, उन्होंने सभ्यता को एक तरफ खूंटी पर रखते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया। ऐसे अधिकारियों पर अगर कोई एक्शन नहीं होता है तो समाज में इसका क्या संदेश जाएगा? फिलहाल, मामले का वीडियो वायरल हो रहा है और देखना होगा कि आगे क्या होता है?

(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Nurse Rape Case: शादी का झांसा देकर मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने किया नर्स से दुष्कर्म, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

RG Kar Rape Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर रेप, हत्या केस में संजय रॉय दोषी करार, मरने तक जेल में रहने की सजा मिली

Tags :

.