Sendhwa Project News: सेंधवा में 2,639 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ, परियोजना से 98 गांवों को मिली सौगात

Sendhwa Project News: सेंधवा में 2580.827 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 13 कार्यों का भूमिपूजन, 58.463 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण किया।
sendhwa project news  सेंधवा में 2 639 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ  परियोजना से 98 गांवों को मिली सौगात

Sendhwa Project News: बड़वानी। जिले के सेंधवा में सीएम मोहन यादव ने आज कई बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेंधवा में कृषि मंडी में आयोजित सभा में 2580.827 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 13 कार्यों का भूमिपूजन, 58.463 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण किया। बड़वानी जिले की दो परियोजनाएं निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं सेंधवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया गया। आमसभा में नर्मदे हर के जयघोष के साथ संबोधन की शुरुआत करते हुई।

टंट्या मामा से अंग्रेज भी थर्राते थे

सीएम ने अपने भाषण में कहा कि टंट्या मामा ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे कि उनसे अंग्रेज भी कांपते थे। खरगोन में हमने टंट्या मामा के नाम पर महाविद्यालय बनाया। रेल भी चलती थी तो रुककर टंट्या मामा को प्रणाम करती थी फिर आगे बढ़ती थी। हमारा धन कोई छीन कर ले जाए तो अंग्रेजों से छुड़ा कर ले आते थे, ऐसे थे टंट्या मामा। उन्होंने कहा कि निमाड़ के आदिवासी बाहुल्य वन क्षेत्र के लोग मेहनतकश हैं। हमारी सरकार ने टंट्या मामा को आदर्श बनाया। उन्होंने कहा हमारी सरकार यहां पर नर्मदा लाने का सपना पूरा कर रही है। निमाड़ के विकास में मां नर्मदा का आशीर्वाद है। अब तो यहां नर्मदा के पानी से जिंदगानी बदल जाएगी। यहां नर्मदा के पानी में क्रूज चलाएंगे।

परियोजना का नाम टंट्या मामा के नाम पर

मचंद्र विट्ठल बड़े को निमाड़ का गांधी कहा जाता है। सेंधवा परियोजना का नाम उन पर किया जाएगा। निवाली उद्वहन परियोजना का नाम टंट्या मामा के नाम पर किया जाता है। सीएम ने कहा कि वन ग्राम को राजस्व ग्राम बनाने की घोषणा करता हूं। सीएम ने कहा कि तीन साल से रुकी पीएससी एक्जाम एक ही साल में कराएंगे। कल लाडली बहनों के खाते में पेमेंट डालेंगे जिससे संक्रांति अच्छे से मनाई जा सके। सीएम ने कहा कि सोलर के पंप, गांव-गांव तक बस, इलाज के लिए हेलीकॉप्टर पर भी सबसे पहला हक गरीब का होना चाहिए।

Sendhwa Project News

यह भी पढ़ें:

Police Station Temple Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस थानों में मंदिरों को हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

Indore Police News: यदि नाबालिग बच्चे शराब पीकर वाहन चलाते मिले तो पैरेंट्स पर होगी कार्रवाई

Tags :

.