Seoni Local News: नहर मरम्मत के नाम पर हुआ मजाक, सही होते ही फिर फूटी, अधिकारियों पर भड़के किसान

कल ही मरम्मत का कार्य पूर्ण कर नहर में पानी छोड़ा गया था। आज उसी स्थान पर नहर फिर से टूट गई, जिस स्थान पर मरम्मत की गई थी। पुन: मरम्मत के लिए फिर से नहर को बंद करना पड़ेगा।
seoni local news  नहर मरम्मत के नाम पर हुआ मजाक  सही होते ही फिर फूटी  अधिकारियों पर भड़के किसान

Seoni Local News: सिवनी। सिवनी जिले के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। विभाग की लापरवाही के चलते नहर टूटी हुई है जिसकी वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रबी फसलों की बुवाई का कार्य प्रारंभ होने वाला है जिसको देखते हुए विगत 15 नवंबर को भीमगढ़ स्थित संजय सरोवर बांध से नहरों में पानी छोड़ा गया था। पानी छोड़ने से पहले व्यापक पैमाने पर मेंटेनेंस का कार्य विभाग द्वारा किया जाता है लेकिन इस मेंटेनेंस कार्य में भारी लापरवाही और चूक की गई।

सही मरम्मत नहीं हुई तो फिर टूट गई नहर

पानी छोड़ने के दो दिन बाद ही भीमगढ़ दाईं तट मुख्य नहर जामुनटोला (कान्हीवाड़ा) के पास से पूरी तरह फूट गई। इसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाया। मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए नहर को पुन चालू कर दिया गया जिसके चलते नहर आज फिर फूट गई। मरम्मत का कार्य (Seoni Local News) प्रारंभ करवाने के लिए पहले नहर को बंद किया गया। कल ही मरम्मत का कार्य पूर्ण कर नहर में पानी छोड़ा गया था। आज उसी स्थान पर नहर फिर से टूट गई, जिस स्थान पर मरम्मत की गई थी। पुन: मरम्मत के लिए फिर से नहर को बंद करना पड़ेगा और कई घंटे बाद जल स्तर कम होने के बाद ही मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

सैकड़ों की संख्या में किसानों ने किया प्रदर्शन

नहर टूटने की जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में किसान मौका स्थल पर पहुंचे। जब मौके पर अधिकारी पहुंचे तो उन्हें किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय जनप्रतिनिथि, जिला पंचायत सदस्य आदि भी वहां पहुंचे जिन्होंने भी अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद किसानों ने अल्टीमेटम के साथ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। किसानों की मांग है कि तत्काल सही तरीके से नहर की मरम्मत की जाए। इस तरह की स्थिति (Seoni Local News) दोबारा कहीं सामने ना आए और गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:

MP Ambulance News: गंभीर मरीज को लेने शराब के नशे में पहुंचा 108 एम्बुलेंस ड्राइवर, पब्लिक ने जमकर पीटा

MP Govt Job: मोहन सरकार का युवाओं को तोहफा, 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी

MP Kisan News: गुना में किसान भागवत किरार की मौत, खाद की किल्लत पर उठाए थे गंभीर सवाल, वीडियो हुआ वायरल

Tags :

.