Seoni News: राशन बेचकर लोग पी रहे शराब, महिलाओं ने थानें में लगाई मदद की गुहार

Seoni News: सिवनी। सरकार महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है और इसी के तहत कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। हर व्यक्ति का घर अच्छे से चले और कोई भी भूखा न सोए इसके लिए सरकार गरीबों...
seoni news  राशन बेचकर लोग पी रहे शराब  महिलाओं ने थानें में लगाई मदद की गुहार

Seoni News: सिवनी। सरकार महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है और इसी के तहत कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। हर व्यक्ति का घर अच्छे से चले और कोई भी भूखा न सोए इसके लिए सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन भी मुहैया करा रही है। लेकिन, फ्री के राशन का घर के पुरुष गलत इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं। पुरुष वर्ग राशन को दुकान पर बेचकर उन रूपयों से शराब पीने लगे हैं। इससे परिवार की हालत भी बिगड़ने लगी है। महिलाओं ने परिवार को बचाने की खातिर अब विरोध प्रदर्शन करना स्टार्ट कर दिया है।

राशन बेचकर पी रहे शराब

दरअसल, जिले के छपारा थाने के अंजनिया गांव की सैंकड़ों महिलाएं अचानक से छपारा थाना पहुंच गईं, जिसे देख पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए। महिलाओं ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई कि गांव में शराब की बिक्री से उनके घर के युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी नशे के आदी हो गए हैं। अगर जल्द ही एक्शन नहीं लिया गया तो उनका परिवार बिखर जाएगा। घर के मर्द राशन बेचकर शराब पीते हैं, जिससे घर की स्थिति भी खराब हो रही है। न तो खाने के लिए राशन बचता है और न ही परिवार में सुख शांति रहती है। आए दिन विवाद, झगड़े होते रहते हैं।

गांव का माहौल हो रहा खराब

गांव की महिलाओं ने बताया कि सरकार से मिलने वाला राशन सोसायटी से लेकर रास्ते में ही बेच दिया जाता है। उसी से मर्द शराब पी लेते हैं। घर में छोटे बच्चे भूखे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में पूरी तरह से कच्ची और पक्की शराब बंद होनी चाहिए। महिलाओं ने कहा कि अगर पुलिस गांव में शराब पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो वे शराब बेचने और बनाने वालों से अपने स्तर पर निपटेंगीं। इसके बाद थाना प्रभारी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वे किसी तरह का कानून अपने हाथ में ना लें। पुलिस उनकी पूरी तरह से मदद करेगी। साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर जिले के सबसे बड़े अस्पताल में भीषण हादसा, ICU में AC में ब्लास्ट होने से एक मरीज की मौत

ये भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी सागा ग्रुप की 1000 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

Tags :

.