Seoni Patwari News: 41 पटवारियों की तनख्वाह काटी, 3 दिन सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे पटवारी

Seoni Patwari News: सिवनी। सिवनी जिले के लखनादौन तहसील में पदस्थ 41 पटवारियों के वेतन काटे जाने पर पटवारी विरोध कर सामूहिक अवकाश में चले गए हैं।
seoni patwari news  41 पटवारियों की तनख्वाह काटी  3 दिन सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे पटवारी

Seoni Patwari News: सिवनी। सिवनी जिले के लखनादौन तहसील में पदस्थ 41 पटवारियों के वेतन काटे जाने पर पटवारी विरोध कर सामूहिक अवकाश में चले गए हैं। प्रदेश में सरकार के राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पटवारी पूर्ण निष्ठा से शासन के कार्यों में लगा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सिवनी जिले का कार्य संतोषजनक होने के बाद भी अधिकारी पटवारियों को परेशान करने लगे हैं।

पटवारियों को भुगतना पड़ रहा है ऐप में तकनीकी कमियों का खामियाजा

विभाग द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान का कार्य जिस ऐप के माध्यम से हो रहा है जिसमें कई तकनीकी विसंगतियां हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्याएं हैं। परन्तु दफ्तरों में बैठे अधिकारियों को जमीनी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्हें केवल कार्य की प्रगति के आंकड़ों में इजाफा चाहिए ताकि सरकार के सामने अधिकारियों की पीठ थपथपाई जा‌ सके। सायद यही कारण है कि पटवारियों (Seoni Patwari News) द्वारा राजस्व अभियान में शासन की मंशा मुताबिक कार्य संतोषजनक करने के बाद भी अधिकारी पटवारियों को मानसिक रूप से परेशान करने में लगे हैं।

ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप से भी पटवारियों ने किया लेफ्ट

अधिकारियों की हिटलर शाही से परेशान पटवारी अब विरोध में उतर गए हैं। सिवनी जिले की लखनादौन तहसील के 41 पटवारियों की वेतन काटे जाने के बाद अब पटवारी संघ ने शुक्रवार की देर शाम तहसील कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शनिवार से तीन दिनों तक सामूहिक हड़ताल पर जाने की बात कही है। साथ ही सभी पटवारी (Seoni Patwari News) ऑफिशियल वाट्सएप ग्रुप से भी लेफ्ट हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Vehicle Checking Campaign: धूम-धूम कर बाइक चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, बुलेट राजा का उतारा भूत!

MP Lokayukta News: रिश्वत लेते पकड़े गए खनिज विभाग के बाबू, भ्रष्टाचार के कई मामले आए सामने

Nurse Attempted Suicide: स्टाफ नर्स ने नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश, डॉक्टर पर प्रताड़ना का लगाया आरोप।

Tags :

.