Seoni Viral Video: खून के बदले खून..सिवनी पुलिस चोर है!, आखिर क्यों पड़ रही पुलिस को गंदी-गंदी गालियां!
Seoni Viral Video: सिवनी। आज कल युवाओं पर रील का भूत सिर चढ़ कर बोल रहा है। गुंडे-बदमाशों ने भी सोशल मीडिया पर रील बनाना स्टार्ट कर दिया और धमकी तक देने लगे। ऐसा ही गालीगलौज वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सिवनी जिले का एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहा है। जानते हैं कि आरोपी क्या कह रहा है?
बदमाश का वीडियो वायरल
दरअसल, सारा मामला सिवनी जिले के लखनादौन के धूमा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो पर युवक धूमा थाना पुलिस को चोर और पुलिस कर्मियों को गंदी-गंदी गालियां देते दिख रहा है। साथ ही कुछ वीडियो पर खून के बदले खून की बात कर रहा है। वीडियो में पुलिस पर लालबत्ती वाहन पर शराब बेचने की भी बात कही जा रही है। हालांकि, ये सब सोशल मीडिया पर वायरल है।
पुलिस को दी खुली चुनौती
युवक वायरल वीडियो मे सिवनी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहा है। यह भी साबित कर रहा है कि पुलिस गुंडा-बदमाशों का कुछ नही कर सकती। हालांकि, अब ये देखना होगा कि सिवनी पुलिस वायरल वीडियो पर क्या और युवक पर क्या कार्रवाई करती है? या फिर कोई और वीडियो व कोई अनहोनी की राह देखेगी। इस वायरल वीडियो मामले पर पुलिस अभी कुछ ज्यादा कहते नजर नहीं आ रही है। वायरल वीडियो की MP FIRST पुष्टि नहीं करता है! फिर भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जांच का विषय है।
(सिवनी से बालमुकुंद की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Goa Booking Fraud: फर्जी बुकिंग साइट बनाकर पर्यटकों से ठगी, गोवा पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा