मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sheopur Boat Accident: तेज आंधी की वजह से बीच नदी में पलटी नाव, अब तक 7 शव बरामद

Sheopur Boat Accident: श्योपुर। श्योपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मानपुर थाना के सरोदा गांव के नजदीक यात्रियों से भरी नाव सीप नदी में पलट गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई...
11:43 PM Jun 01, 2024 IST | Pushpendra

Sheopur Boat Accident: श्योपुर। श्योपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मानपुर थाना के सरोदा गांव के नजदीक यात्रियों से भरी नाव सीप नदी में पलट गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जिसमें एक बच्चे का शव भी शामिल है। एक शख्स लापता है वहीं, 3 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई।

तेज आंधी से पलटी नाव

बताया जा रहा है कि अचानक तेज आंधी चलने से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट (Sheopur Boat Accidens) गई। मामले की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और लापता युवक की छानबीन शुरू की। सभी लोग विजयपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त 11 लोग नाव में सवार थे। इसमें से 7 लोगों के शव 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाले गए। बचाव कार्य जारी है और लापता शख्स की तलाश की जा रही है।

सीएम मोहन ने लिया घटना का संज्ञान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर-चंबल नदी में रामेश्वर घाट पर नाव (Sheopur Boat Accident) पलटने की घटना को संज्ञान में लिया है। CM ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नाव पलटने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर एवं एसपी तत्काल पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। सीएम ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में मोदी मैजिक, एग्जिट पोल में भाजपा को 28 सीटें मिलने का अनुमान

Tags :
Accident In SheopurBoat capsized in Seep RiverBreaking NewsLatest News In HindiMP newsMP News in HindiSheopur Boat AccidentTrending NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article