Shahdol Crime News: नाबालिग को मुर्गा बनाकर लात-घूंसों से पीटा, प्रताड़ना का वीडियो बनाकर किया वायरल

Shahdol Crime News: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कुछ बदमाशों द्वारा एक नाबालिग की पिटाई करने का मामला सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित को कुछ बदमाश युवकों द्वारा झाड़ियों के पीछे सुनसान जगह...
shahdol crime news  नाबालिग को मुर्गा बनाकर लात घूंसों से पीटा  प्रताड़ना का वीडियो बनाकर किया वायरल

Shahdol Crime News: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कुछ बदमाशों द्वारा एक नाबालिग की पिटाई करने का मामला सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित को कुछ बदमाश युवकों द्वारा झाड़ियों के पीछे सुनसान जगह में ले जाकर मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटा गया था। आरोपियों ने इस घटना (Shahdol Crime News) का वीडियो भी बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने इस पूरी वारदात की शिकायत पुलिस को दी है।

रंजिश के चलते पीटा गया था नाबालिग

जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास रंजिशन मामले को लेकर कुछ बदमाश युवकों ने एक नाबालिग युवक को झाड़ियों के पीछे ले जाकर पीटा। बताया जा रहा है कि उन्होंने उसकी जमकर लात घूसों से पिटाई की। इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने नाबालिग को मुर्गा बनकर कुकड़ू कू बोलने को। जब पीड़ित ने ऐसा करने से मना किया तो उसे फिर से पिटा गया। अभी पिटाई के कारण का पता नहीं चल पाया है।

पीड़ित का दोस्त बचाने आया तो उसे भी मारा, वीडियो भी बना लिया

पूरी घटना के दौरान पीड़ित का एक साथी भी वहां पर था। वह हमलावर युवकों से अपने दोस्त को बचाने के लिए रहम की भीख मांगता रहा, जिस पर नाराज होकर बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी। बदमाश यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल पर बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित युवक ने सिटी कोतवाली जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामला (Shahdol Crime News) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Unified Pension Scheme: MP के 7 लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, सरकार देगी नई पेंशन स्कीम की सौगात

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

MP Lahsun Mandi Bhav: लहसुन बना रॉकेट, महंगे भाव के चलते आम आदमी की थाली से हुआ गायब

Tags :

.